22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, पांड्या की चोट गंभीर नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं मैच

पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आठ गेंदों पर 11 रन बनाये. वह तेज गेंदबाजों के सामने असहज नजर आ रहे थे और इस बीच एक शार्ट पिच गेंद उनके कंधे पर लग गयी थी.

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार के बाद संकट में फंसी टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में लगी चोट गंभीर नहीं है और उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को होने वाले अगले मैच के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है.

पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजी नहीं करने वाले पांड्या अभी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आठ गेंदों पर 11 रन बनाये. वह तेज गेंदबाजों के सामने असहज नजर आ रहे थे और इस बीच एक शार्ट पिच गेंद उनके कंधे पर लग गयी थी.

Also Read: IND vs PAK: भारत की हार के बाद मोहम्मद शमी पर हमला, पाक खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान ने ट्रोलरों को दिया करारा जवाब

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हार्दिक के स्कैन की रिपोर्ट आ गयी है और चोट बहुत गंभीर नहीं है. इसके अलावा दो मैचों में छह दिन का अंतर है जिससे उनके पास चोट से उबरने का पर्याप्त समय होगा.

Also Read: IND vs PAK: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बादशाहत खत्म, 29 साल में पहली बार मिली शर्मनाक हार

उन्होंने कहा, लेकिन निश्चित तौर पर चिकित्सा टीम अभ्यास सत्र के दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखेगी. पांड्या ने हाल में कहा था कि वह नॉकआउट चरण में गेंदबाजी करना चाहेंगे लेकिन भारत को इसके लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी. इस मैच में हार से उसकी आगे बढ़ने की संभावनाओं को करारा झटका लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें