19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनश्री वर्मा के सपोर्ट में उतरी सूर्यकुमार यादव की पत्नी, की हिम्मत की जमकर तारीफ

Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक जरूर हो गया है, लेकिन दोनों की चर्चा अब भी होते रहती है. तलाक के बाद धनश्री ने एक पोडकास्ट में अपने दिल की बातें शेयर की थी. अब सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी ने उनकी इस हिम्मत के लिए धनश्री की जमकर तारीफ की है. देविशा ने इंस्टाग्राम इससे संबंधित एक स्टोरी शेयर की, जिसपर यूजर्स काफी कमेंट कर रहे हैं.

Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलग होने के बाद भी उनके तलाक को लेकर खूब चर्चा हो रही है. सबसे पहले, युजवेंद्र चहल ने एक पॉडकास्ट के दौरान अलगाव के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं. उसके बाद, धनश्री ने अपनी कहानी के कुछ अंश शेयर किए. दोनों के कुछ समर्थक हैं और कुछ ट्रोलिंग का काम रहे हैं, लेकिन धनश्री को भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की पत्नी देविशा शेट्टी के रूप में एक आश्चर्यजनक समर्थक मिला है. देविशा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में धनश्री की तारीफ की, क्योंकि उन्होंने पॉडकास्ट ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ पर अपने तलाक के बारे में खुलकर बात करके हिम्मत दिखाई. देविशा की इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर भी चर्चा का विषय बन गई.

देविशा के पोस्ट पर यूजर्स जमकर कर रहे कमेंट

देविशा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘आपके लिए बहुत सम्मान और प्यार.’ रेडिट पर कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहानी पर अपनी राय शेयर की है. रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, ‘अच्छा है कि स्काई (सूर्यकुमार यादव) की पत्नी उनके लिए खड़ी है. जाहिर है कि वह हमसे ज्यादा जानती हैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि कौन गलत था, लेकिन तलाक के बाद युजी (युजवेंद्र चहल) बहुत नासमझ हो गया था (वो टी-शर्ट वाली बात और पॉडकास्ट पर जाकर सिर्फ नाम खराब करने के लिए बुरी बातें कहना), लेकिन धनश्री ने इसे अच्छी तरह से संभाला. कम से कम दोनों के रिश्ते का सम्मान तो करो.’

Devisha Shetty Instagram Story
Devisha Shetty Instagram Story Screen Shot

तलाक के वक्त रो रही थीं धनश्री

अपने पॉडकास्ट में धनश्री ने कहा था कि जब अदालत ने आखिरकार तलाक के मामले पर फैसला सुनाया, तो वह रोना बंद नहीं कर सकीं और घोषणा की कि दोनों अब अलग हो गए हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे सच में लगता है कि जिस दिन ये हुआ, वो दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद भावुक था. मुझे आज भी याद है जब मैं वहां खड़ी थी और फैसला सुनाया जाने वाला था, हालांकि आप मानसिक रूप से इसके लिए पूरी तरह तैयार होते हैं, फिर भी ये बहुत भावुक था. मैं सबके सामने चीखने-चिल्लाने और रोने लगी. मैं बयां भी नहीं कर सकती कि उस समय मुझे कैसा महसूस हो रहा था.’

मीडिया से दूर रहना चाहती थीं धनश्री

धनश्री ने आगे कहा, ‘वह पहले बाहर चला गया, टी-शर्ट और मीडिया के साथ यह सब हुआ, और मुझे इसके बारे में पता नहीं था क्योंकि मैं अभी भी अंदर थी. मैं पिछले गेट से बाहर निकल गई क्योंकि मुझे यह पसंद नहीं आ रहा था. यह बहुत दुखद था, आप अपने चेहरे पर हर जगह कैमरे नहीं चाहते. हमको कुछ नहीं बताना था, मैंने सामान्य टी-शर्ट और जींस पहनी हुई थी. मैं कार में बैठी, मेरी सबसे अच्छी दोस्त मेरे साथ थी और हम अभी भी अपनी सांसें संभालने की कोशिश कर रहे थे. यह बहुत ही अस्थिर क्षण था, खासकर जब आप जानते हैं कि लोग केवल आपको ही दोषी ठहराएंगे.’

ये भी पढ़ें…

इस टूर्नामेंट से बाहर किए गए केएल राहुल और सिराज, नाराज BCCI ने लिखा कड़ा ईमेल

चिन्नास्वामी से छिन गई वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब इस शहर में होंगे मुकाबले

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel