28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश रैना ने बताया कि विराट और सचिन की बल्लेबाजी में क्या है अंतर

रैना ने बताया कि सचिन और विराट की बल्लेबाजी में क्या अंतर है और क्यों हम सचिन की वजह से 2011 के विश्व कप जीते

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच कई बार तुलना हो चुकी है, ये भी सवाल उठते देखा गए है कि क्या विराट कोहली सचिन के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ देंगे, अब उन दोनों के साथ 2011 के विश्व कप में खेल चुके रैना ने बताया कि दोनों की बल्लेबाजी में क्या अंतर है. खिलजी टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में रैना ने कहा दोनों में काफी अंतर है, एक ओर जहां विराट जहां जीतने के लिए खेलते हैं तो वहीं दूसरी तरफ सचिन चाहते हैं कि सब कुछ बहुत शांत हो

सुरेश रैना ने बताया है कि सचिन के कारण ही वर्ल्ड कप जीत पाए थे, उन्होंने ही पूरी टीम को ये भरोसा दिला कर रखा था कि हम जीत सकते हैं. वो हमारे लिए दूसरे कोच की तरह थे. वहीं रैना ने कोहली के बारे में बात करते हुए बताया कि कोहली एक शानदार कप्तान हैं, वो हर फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. वो गेंद को काफी तेजी से मारते हैं, जो भी विराट के आस पास रहता है वो काफी पॉजिटिव रहता है.

सचिन 2011 के विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची में 2 नंबर पर थे. उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप में 53.55 की औसत से 482 रन बनाए थे. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट लगभग 92 का था.

दिग्गज फुटबॉलर मेसी से की सचिन की तुलना

सुरेश रैना ने क्रिकेटर सचिन की तुलना दिग्गज फुटबॉलर मेसी से कर दी है, उन्होंने कहा कि मैं मेसी का बहुत बड़ा फैन रहा हूँ, दोनों के स्वाभाव लगभग एक जैसे हैं, दोनों काफी काफी विनम्र हैं और दोनों आस पास के लोगों की फिक्र करते हैं. और खेल में विनम्र होना बहुत जरूरी है. आप भले ही दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन जाएं मगर आपकी विरासत सबसे अहम होती है. आपको हर एक के लिए आभार जताने की जरूरत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें