29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shakib al Hasan: एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, कल होगी टीम की घोषणा

Shakib al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. शाकिब 12 साल के लंबे अंतराल के बाद बांग्लादेश टीम की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालेंगे.

Undefined
Shakib al hasan: एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, कल होगी टीम की घोषणा 7

Shakib Al Hasan Appointed New Bangladesh ODI Captain: आगामी एशिया कप और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए कप्तान का ऐलान हो गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा कर दी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कल यानि शनिवार को एशिया कप और विश्व कप के लिए स्क्वाड की घोषणा करेंगे.

Undefined
Shakib al hasan: एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, कल होगी टीम की घोषणा 8

बता दें कि शाकिब अल हसन इससे पहले भी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह टीम में तमीम इकबाल की जगह लेंगे, जिन्होंने एक सप्ताह पहले ही कप्तानी छोड़ दी थी. तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के बाद से बांग्लादेश की टीम को कप्तान का इंतजार था. शाकिब 12 साल के लंबे अंतराल के बाद टीम की तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालेंगे. वह अभी टी20 और टेस्ट में टीम की कप्तानी संभाल रहे थे.

Undefined
Shakib al hasan: एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, कल होगी टीम की घोषणा 9

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शाकिब को कप्तान बनाए जाने का एलान करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘हमने शाकिब को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है. वहीं इन दोनों ही टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम का एलान चयनकर्ता 12 अगस्त को करेंगे.’

Undefined
Shakib al hasan: एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, कल होगी टीम की घोषणा 10

शाकिब के पास विश्व भर में क्रिकेट खेलने का अनुभव है. वह सिर्फ आईसीसी टूर्नोंट्स ही नहीं बल्कि कई लीग भी खेलते हैं और उनका ऑलराउंडर के रुप में उनका डंका भी बजता है. ऐसे में शाकिब टीम के लिए अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं. वहीं एशिया कप की बात करें तो बांग्लादेश ने अभी तक कप नहीं उठाया है. ऐसे में शाकिब की कप्तानी में टीम मजबूती से उतरते कप उठाना जरुर चाहेगी. इसके अलावा दोनों बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड भी जल्द जारी हो जाएगा. इस बात को बोर्ड के अध्यक्ष ने भी साफ कर दिया है.

Undefined
Shakib al hasan: एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, कल होगी टीम की घोषणा 11

गौरतलब है कि शाकिब ने बांग्लादेश के लिए अभी तक 235 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने बतौर बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज के रुप में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में उनहोंने 28.98 की औसत से 305 विकेट चटकाए हैं. जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 37.36 की औसत से 7211 रन बनाए हैं. शाकिब का वनडे इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रनों का है. एक दिवसीय प्रारुप में उन्होंने नौ शतक और 53 अर्धशतक भी जड़े हैं.

Undefined
Shakib al hasan: एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को मिला नया कप्तान, कल होगी टीम की घोषणा 12

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला 31 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद टीम 3 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर के स्टेडियम में मुकाबला खेलेगी. वहीं वनडे वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है, जिसकी शुरुआत 21 सितंबर से होगी. वर्ल्ड कप में टीम अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ धर्मशाला के स्टेडियम में खेलेगी.

Also Read: Asia Cup 2023: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड? देखें यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें