27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Asia Cup 2023: ‘चहल से बेहतर कोई नहीं..’ एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा

Yuzvendra Chahal: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के लिए युजवेंद्र चहल से बेहतर कोई स्पिनर नहीं है और ऐसे में अगस्त 30 से शुरू होने वाले एशिया कप में उनका चयन नहीं होना एक बड़ी गलती साबित होगी.

Undefined
Asia cup 2023: 'चहल से बेहतर कोई नहीं.. ' एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा 8

Harbhajan Singh On Yuzvendra Chahal, Asia Cup 2023: भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युजवेंद्र चहल को मौजूदा समय में सीमित ओवरों में देश का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर करार देते हुए कहा कि चयनकर्ताओं ने 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप के लिए उन्हें टीम में न चुनकर गलती की.

Undefined
Asia cup 2023: 'चहल से बेहतर कोई नहीं.. ' एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा 9

आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद चहल को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया. चयनकर्ताओं ने उनकी बजाय कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को प्राथमिकता दी है.

Undefined
Asia cup 2023: 'चहल से बेहतर कोई नहीं.. ' एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा 10

हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इस टीम में मुझे जो एक कमी और गलती लगी, वह है युजवेंद्र चहल की अनुपस्थिति. मेरे विचार में उन्हें एशिया कप के लिए टीम में होना चाहिए था. चहल ऐसा लेग स्पिनर है जो गेंद को टर्न करा सकता है. अगर आप वास्तविक स्पिनर की बात करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत में चहल से बेहतर कोई स्पिनर है.’

Undefined
Asia cup 2023: 'चहल से बेहतर कोई नहीं.. ' एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा 11

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 711 विकेट लेने वाले 43 वर्षीय हरभजन ने कहा, ‘यह सही है कि पिछले कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन इससे वह खराब गेंदबाज नहीं बन जाते हैं.’ हरभजन को उम्मीद है कि हाल के दिनों में टीम से अंदर बाहर होने वाले 33 वर्षीय चहल भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले 50 ओवरों के विश्वकप में वापसी करेंगे.

Undefined
Asia cup 2023: 'चहल से बेहतर कोई नहीं.. ' एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा 12

हरभजन ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए होंगे. विश्वकप के लिए उनके नाम पर विचार करना महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा.’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘चहल साबित कर चुके हैं कि वह मैच विजेता गेंदबाज हैं. मैं समझता हूं कि अभी उनकी फॉर्म अच्छी नहीं है, इसलिए आप उन्हें विश्राम दे सकते हैं.

Undefined
Asia cup 2023: 'चहल से बेहतर कोई नहीं.. ' एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा 13

लेकिन मेरा मानना है कि अगर वह टीम के साथ होते तो उनका आत्मविश्वास बना रहता. कोई भी खिलाड़ी जब बाहर होने के बाद वापसी करता है तो उस पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहता है.’

Undefined
Asia cup 2023: 'चहल से बेहतर कोई नहीं.. ' एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने पर भड़के हरभजन सिंह, जानें क्या कहा 14

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Also Read: Asia Cup 2023: कब-कहां देखें एशिया कप के मुकाबले, यहां जानिए शेड्यूल, वेन्यू, स्क्वॉड समेत सभी जानकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें