16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 साल के बच्चे ने कैसे बदल दी टेंबा बावुमा की जिंदगी, बना लिया रोल मॉडल, खुद सुनाई दर्दनाक दास्तां

Temba Bavuma reveals his 14-year-old Role Model : टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर चोकर्स का टैग मिटाया. जीत की प्रेरणा उन्हें अपनी दिवंगत दादी और 14 वर्षीय फैन इमिनाथी से मिली, जिनकी कहानी ने उनके एटिट्यूड और टीम की जीत की भावना को नई ऊंचाई दी.

Temba Bavuma reveals his 14-year-old Role Model : टेंबा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने दशकों के इंतजार खत्म करते हुए आईसीसी की ट्रॉफी जीती. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने मेस पर अपना हक जमाया. साउथ अफ्रीका 1996 के बाद कई आईसीसी ट्रॉफीज को जीतने का प्रबल दावेदार बना, लेकिन ऐन मौके पर खिताब उसके हाथ से फिसल जाते थे, इससे उनके माथे पर चोकर्स का ठप्पा लग गया. लेकिन टेंबा बावुमा ने अपने एटिट्यूड और टीम में जीत की भावना भरी और चोकर्स का दाग धोया. लेकिन टेंबा को जीत की प्रेरणा एक 14 साल के बच्चे से मिली. हाल ही उन्होंने अपनी दादी और 14 वर्षीय फैन इमिनाथी (Iminathi) की कहानी सुनाई, जो उनके लिए प्रेरणा और आदर्श बन गई.

बावुमा अपने लोगों के लिए जो योगदान दे रहे हैं, उनमें से एक है गैर-लाभकारी संगठन से जुड़ना. यह एक डोनर रिक्रूटमेंट सेंटर और रजिस्ट्री है. बावुमा ने बताया कि उनकी प्रेरणा उनकी दिवंगत दादी थीं. बावुमा ने एक इंटरव्यू में कहा, “मेरी दादी का निधन ल्यूकेमिया के कारण हुआ और इस बारे में हमारे घर में कभी बात नहीं हुई. शायद मुझे इस तरह के उद्देश्य के लिए काम करते हुए देखकर उन्हें कहीं न कहीं राहत मिली कम से कम इस पर बात करने और उस दर्दनाक अनुभव से उबरने में मदद मिली.”

अपनी दादी के अलावा, अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित 14 वर्षीय इमिनाथी की कहानी भी उनके लिए प्रेरणा बनी. इमिनाथी की कहानी जानने के बाद बावुमा ने उन्हें अपनी घरेलू टीम लायंस के वांडरर्स स्टेडियम में आमंत्रित किया. बावुमा ने कहा, “मेरा मानना है कि जिंदगी में हम सभी को हीरोज की जरूरत होती है, ऐसे लोग जिनकी तरफ हम देख सकें. हम सभी अपने सपनों और महत्वाकांक्षाओं के साथ बड़े होते हैं, और जब आप अपने जैसे किसी को यह सब करते देखते हैं, तो वो सपने साकार होने जैसे लगते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “इमिनाथी मेरे लिए भी प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. मैं अपनी जिंदगी में कई मायनों में भाग्यशाली हूं. मेरे ऊपर जो दबाव और संघर्ष हैं, वे इमिनाथी के संघर्ष के सामने कुछ भी नहीं हैं और वह फिर भी मुस्कुराते रहते हैं.” 

WTC 2025 में दक्षिण अफ्रीका की शानदार जीत

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार, 14 जून 2025 को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीत ली. टेंबा बावुमा की कप्तानी में प्रोटियाज ने 282 रन के मुश्किल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर टेस्ट इतिहास का संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा चौथी पारी का सफल लक्ष्य था. पहली बार WTC फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका के लिए यह किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में ऐतिहासिक सफलता रही, जिसने लंबे समय तक निर्णायक मौकों पर हार का सामना करने की छवि को तोड़ा. इस फाइनल मुकाबले में ओपनर एडेन मार्कराम ने 136 रनों की शानदार पारी खेलकर जीत की नींव रखी, जबकि काइल वेरेयने ने विजयी रन बनाया.

ये भी पढ़ें:-

सहवाग ने लिखा गीत, शिखर धवन को आई हार्टबीट की याद, जानें 15 अगस्त पर सचिन और रोहित ने क्या बोले

‘स्कूल से लेकर ओलंपिक तक…’, लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा बयान, स्पोर्ट्स पर युवाओं को दिया ये संदेश

‘मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी जिंदगी!’ स्वतंत्रता दिवस पर गंभीर, पठान, लक्ष्मण से लेकर हार्दिक ने दिया ये संदेश

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel