35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, टेस्ट के बाद वनडे सीरीज पर भी किया कब्जा

भारत ने अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी है. दक्षिण अफ्रीका ने लगातार दूसरे वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन से 288 का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से हासिल कर लिया. केएल राहुल और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी बेकार चली गयी.

पार्ल : आज यहां खेले गये दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. तीसरा वनडे अब केवल एक औपचारिकता मात्र है. इस प्रभार भारत ने दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज गंवा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 287 रन बनाए.

11 गेंद शेष रहते दक्षिण अफ्रीका ने जीता मैच

जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 11 गेंद शेष रहते 288 रन बनाकर मैच जीत लिया. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और जेनमैन मलान ने शानदार पारियां खेली. क्विंटन डिकॉक और मलान ने पहले विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की. भारतीय गेंदबाज दोनों के आगे बेबस नजर आए और 21 ओवर तक भारत को कोई सफलता नहीं मिली.

Also Read: ऋषभ पंत ने राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे, दक्षिण अफ्रीका में ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज
भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज

बाद में शार्दुल ठाकुर ने इस सलामी जोड़ी को तोड़ा. ठाकुर ने डिकॉक को 78 रन के निजी स्कोर पर 22 ओवर की आखिरी गेंद पर आउट किया. इसके बाद कप्तान टेम्बा बावुमा और मलान ने पारी को आगे बढ़ाया. दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट 35वें ओवर में 212 के स्कोर पर मलान (91) के रूप में गिरा. इसके बार तुरंत ही 214 के स्कोर पर टीम को तीसरा झटका लगा. बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद एडम मार्कराम और रस्सी वान डेर डूसेन ने टीम को जीत दिलायी.

राहुल-धवन की जोड़ी ने दी अच्छी शुरुआत

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए स्कोरकार्ड पर 287 के आंकड़े को छुआ. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी. हालांकि 12वें ओवर में उनकी जोड़ी टूट गयी. धवन (29) आउट हो गये. उनकी जगह विराट कोहली क्रीज पर आए, लेकिन 5 गेंद का सामना कर बिना खाता खोले आउट हो गये. एक छोर पर केएल राहुल (55) जमे रहे.

Also Read: केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच तालमेल की कमी, रन आउट की जगह कॉमेडी करने लगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी, VIDEO
शार्दुल ठाकुर ने दूसरे मैच में किया बेहतर प्रदर्शन

राहुल को ऋषभ पंत का अच्छा साथ मिला. पंत ने अपने ही अंदाज में खेलते हुए 71 गेंद पर 85 रन बनाए. बाद में जबरेज शम्सी की गेंद पर वे बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हुए. पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक बनाने वाले शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से भी संतोषजनक प्रदर्शन किया और 38 गेंद पर नाबाद 40 रनों की पारी खेली. वेंकटेश अय्यर अपने दूसरे मैच में भी 22 का स्कोर ही बना पाए.

गेंदबाजों की नाकामी से हारा भारत

श्रेयस अय्यर (11) के रूप में टीम इंडिया को 37वें ओवर में पांचवा झटका लगा. रविचंद्रन अश्विन ने भी बेबाकी से बल्लेबाजी की और 24 गेंद पर 25 रन बनाए. ठाकुर के साथ मिलकर उन्होंने अंतिम ओवर तक भारत को 287 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य छोटा नहीं था, लेकिन गेंदबाजों की नाकामी की वजह से भारत कभी भी मैच पर पकड़ नहीं बना पाया और एकतरफा हार गया. तीसरा वनडे केपटाउन में 23 जनवरी को खेला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें