Sourav Ganguly Comment on Rohit-Virat Retirement: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड को ‘असाधारण’ बताते हुए कहा कि जब तक उनका प्रदर्शन शानदार है, उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में खेलते रहना चाहिए. गांगुली ने साफ किया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा इन दोनों दिग्गजों का आखिरी वनडे दौरा होगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के करियर में प्रदर्शन ही सबसे अहम मानक है.
गांगुली का खिलाड़ियों पर भरोसा
कुछ मीडिया रिपोर्टों में कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है, लेकिन गांगुली ने इसे लेकर किसी भी तरह की पुष्टि से इनकार किया. उन्होंने कहा, “जो भी अच्छा करेगा, वही खेलेगा. कोहली और रोहित, दोनों के वनडे रिकॉर्ड असाधारण हैं और सफेद गेंद की क्रिकेट में उनका कोई जवाब नहीं.”
टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके इन दोनों खिलाड़ियों ने 2027 विश्व कप के बारे में अपनी योजनाएं सार्वजनिक नहीं की हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें पर्थ, एडिलेड और सिडनी में वनडे मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दिसंबर में भारत घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा, जबकि 2026 में टीम न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी.
दुबई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर गांगुली ने भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार बताया. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में पांच कठिन टेस्ट मैचों के बाद खिलाड़ियों को जरूरी आराम मिल गया है, जिससे वे ताजा ऊर्जा के साथ एशिया कप में उतरेंगे. गांगुली के अनुसार, “भारत की टीम टेस्ट में मजबूत है और वनडे में तो और भी ज्यादा. दुबई की पिचों पर उन्हें हराना बेहद मुश्किल होगा.”
गांगुली की दूसरी पारी के लिए तैयार
शुभमन गिल के टेस्ट कप्तान के रूप में भविष्य पर गांगुली ने कहा कि गिल का प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता उन्हें उज्ज्वल भविष्य वाला खिलाड़ी बनाती है. साथ ही, गांगुली ने यह भी संकेत दिए कि वह क्रिकेट प्रशासन में अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. उन्होंने बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की इच्छा जताई. गांगुली 2015 से 2019 तक CAB के अध्यक्ष रह चुके हैं और इसके बाद BCCI अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं.
VIDEO | Former Indian team captain Sourav Ganguly on Shubman Gill’s captaincy and Team India says, “He (Shubman Gill) is India’s captain and the future of Indian cricket. Since India have been playing in England for such a long time, a short break is necessary before the Asia Cup… pic.twitter.com/xbhWwqEHZy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 10, 2025
ये भी पढ़ें…
‘… नहीं कर सका’, IND vs ENG सीरीज को लेकर ये क्या बोल गए करुण नायर
विश्वकप से पहले इस स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 14 साल का करियर हुआ समाप्त
‘… का फाइटर अवतार’, पाकिस्तान के इस पूर्व क्रिकेटर ने सिराज को लेकर दिया बड़ा बयान

