37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Sir Don Bradman Bat Auction: सर डॉन ब्रैडमैन का बल्ला हो सकता है आपका, 1934 एशेज में मचाया था धमाल

डॉ ब्रैडमैन के एक अन्य बल्ले की निलामी हो चुकी है. 2018 में ब्रैडमैन का बल्ला 110,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बिका था.

Don Bradman Bat Auction ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन (Don Bradman) का बल्ला आपका हो सकता है. शायद इस बात से आप हैरान होंगे और विश्वास नहीं कर पाने की स्थिति में आप होंगे. लेकिन खबर सही है. क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इस महान खिलाड़ी के बल्ले को नीलाम किया जा रहा है.

ब्रैडमैन के बल्ले को रखा गया संग्रहालय में

डॉन ब्रैडमैन के मैजिक बल्ले को 1999 से एनएसडब्ल्यू दक्षिणी हाइलैंड्स में बोराल में ब्रैडमैन संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया है. एबीसी नेट एयू की रिपोर्ट के अनुसार बल्ले के लिये कोई रिजर्व मूल्य नहीं रखा गया है.

1934 एशेज सीरीज में उसी बल्ले से डॉन ब्रैडमैन ने मचाया था कोहराम

सर डॉन ब्रैडमैन ने साल 1934 के एशेज सीरीज में उसी बल्ले से धमाल मचाया था. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने उसी बल्ले से 758 रन बनाये थे. जिसमें उन्होंने एक तिहरा शतक और एक दोहरा शतक जमाया था. उन्होंने हैडिंग्ले में 304 और ओवल में 244 रन बनाये थे. ब्रैडमैन ने सलामी बल्लेबाज बिल पोंसफोर्ड के साथ 451 रन की साझेदारी के दौरान भी इसी बल्ले का उपयोग किया था.

मालूम हो यह पहली बार नहीं है जब ब्रैडमैन के बल्ले को ऑक्शन में उतारा गया है. इससे पहले भी सर डॉ ब्रैडमैन के एक अन्य बल्ले की निलामी हो चुकी है. 2018 में ब्रैडमैन का बल्ला 110,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में बिका था.

ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर

सर डॉन ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल 52 टेस्ट मैच खेले. लेकिन उसी में उन्होंने 99.94 के औसत से 6996 रन बनाये. जिसमें उन्होंने 29 शतक, 12 बार दोहरा शतक, 13 अर्धशतक जमाये. उनका उच्चतम स्कोर 334 रन रहा है. ब्रैडमैन टेस्ट में 10 बार नाबाद रहे. टेस्ट में ब्रैडमैन ने दो विकेट भी चटकाये. ब्रैडमैन ने 30 नवंबर 1928 को टेस्ट में डेब्यू किया और 14 अगस्त 1948 को आखिरी बार टेस्ट मैच खेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें