22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 T20 मैचों में 4 शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी की वजह से एशिया कप से बाहर हुए गिल

Shubman Gill vs Sanju Samson: टेस्ट कप्तान बनाये जाने के बाद शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में 750 से ज्यादा रन बनाए और टॉप स्कोरर रहे. हालांकि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं दी जाएगी. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत अपने मूल टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना है.

Shubman Gill vs Sanju Samson: टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन और इंग्लैंड के रिकॉर्ड तोड़ दौरे के बावजूद, शुभमन गिल को विशेषज्ञ भारत के अगले ऑल-फॉर्मेट मुख्य खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं. हालांकि गिल को एशिया कप के लिए टी20I टीम में जगह नहीं मिल पाएगी. एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस प्रारूप में एक प्रमुख सलामी बल्लेबाज के रूप में उभरने वाले संजू सैमसन गिल के मामले में बाधा बन सकते हैं. रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने इस प्रारूप में सैमसन की प्रतिभा को बेहतर बताया. उन्होंने भारत के लिए पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन शतक लगाए हैं. Shubman Gill out of Asia Cup because of Sanju Samson

सैमसन ही करेंगे ओपनिंग

रिपोर्ट में कहा गया, ‘उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे धकेलना और गिल को जगह देना उचित नहीं होगा.’ रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस सेट लाइन-अप में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और दूसरे नंबर के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी शामिल हैं. इसके अलावा, मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में, टीम निरंतरता की तलाश में है. यह बात गिल ने भी इंग्लैंड में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वीकार की थी. एशिया कप अगले साल होने वाले घरेलू टी20 विश्व कप के लिए एक ड्रेस रिहर्सल की तरह होगा.

भारत के लिए महीनों की तैयारी के बाद उस निरंतरता को तोड़ना और ड्रेसिंग रूम में अनिश्चितता पैदा करने का जोखिम उठाना लगभग असंभव है. इस दुविधा के बावजूद, गिल का भारत के लिए टी20I में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 21 मैचों में 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक और एक शतक शामिल है. यही एक वजह थी कि पिछले साल जुलाई में जब गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, तब भारत ने एक नई दिशा की ओर पहला कदम बढ़ाया था और सूर्यकुमार यादव की जगह उन्हें इस प्रारूप में उप-कप्तान बनाया गया था.

आईपीएल में 15 मैचों में गिल ने जड़े 650 रन

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले गिल ने लंबी अवधि के प्रारूपों को प्राथमिकता दी, इसलिए उन्होंने जुलाई 2024 में श्रीलंका दौरे के बाद कोई भी टी20I मैच नहीं खेला, जिसके बाद अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया. यह भी याद रखना चाहिए कि गिल का आईपीएल 2025 सीजन भी शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 155.88 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए थे, जिसमें छह अर्द्धशतक शामिल थे. बीसीसीआई अगले सप्ताह एशिया कप के लिए टीम की घोषणा कर सकता है.

ये भी पढ़ें…

‘इंडिया इतना बुरा मारेगा कि…’, वेस्टइंडीज से करारी हार के बाद बासित अली की पाक को चेतावनी

‘रोहित-कोहली की जगह ले रहे हैं…’, गिल की कप्तानी के मुरीद हुए युवराज सिंह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel