16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुछ इस अंदाज में रोहित-कोहली से मिले शुभमन गिल, Video देख हो जाएंगे इमोशनल

Rohit Sharma-Virat Kohli:: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पहली बार दोनों नये कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे. टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं, जिनमें रोहित और कोहली भी हैं. रवानगी से पहले गिल ने रोहित और कोहली से मुलाकात की जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma-Virat Kohli: विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आने वाले दिन काफी खास हैं. लंबे समय बाद दोनों इटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. वे भारतीय टीम में वापस आ गए हैं. वे एक बार फिर आकर्षण का केंद्र हैं, लेकिन टीम इंडिया की वनडे टीम का माहौल चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद की तुलना में थोड़ा अलग है. अब इसमें नये कप्तान शुभमन गिल की छाप है, जो टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी शानदार शुरुआत का आनंद ले रहे हैं. यह पहली बार होगा जब रोहित और कोहली भारतीय एकादश में शामिल होंगे और कप्तानी कोई और कर रहा होगा. एक बार 2017 में दोनों ने एमएस धोनी की कप्तानी में खेला था.

विराट कोहली की कप्तानी में गिल ने किया था डेब्यू

यह बहुत समय पहले की बात नहीं है, जब गिल ने न्यूजीलैंड में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में कई फॉर्मेट में ज्यादातर क्रिकेट खेला और अब वह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तान के रूप में अपनी सबसे बड़ी परीक्षा की शुरुआत में दोनों टीमों की कप्तानी करेंगे. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित टीम बस की अगली सीट पर बैठे विराट कोहली को सलाम करते दिखे. इससे कुछ मिनट पहले, शुभमन गिल के अचानक पीछे से आकर खड़े होकर रोहित को हैरान कर दिया फिर दोनों ने हाथ मिलाया.

गिल को अचानक देख चौंक गए रोहित शर्मा

भारत के नये वनडे कप्तान ने रोहित के कंधे पर हाथ रखकर उनका अभिवादन किया. रोहित ने खुशी से चौंककर पूछा, ‘अरे, गिल! कैसा है भाई?’ और फिर दोनों गले मिले. फिर वीडियो में रोहित और कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार मिलना दिखाया गया. लंबे समय से टीम के साथी एक-दूसरे को देखकर बहुत खुश हुए. बस के अंदर अपने पहले कप्तान से मिलने की बारी गिल की थी और कोहली के बगल वाली सीट पर बैठे श्रेयस अय्यर यह सब देख रहे थे. अय्यर के लिए भी यह एक बड़ी सीरीज है. आखिरकार, उन्हें पहली बार आधिकारिक तौर पर वनडे टीम के उप-कप्तान के तौर पर नेतृत्व समूह में शामिल किया गया है.

एयरपोर्ट में फैंस ने किया रोहित-कोहली का स्वागत

इस समूह में होनहार सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी, विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल थे, जिन्हें दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देखा गया. फैंस का एक छोटा समूह भारतीय दिग्गजों की एक झलक पाने की उम्मीद में टर्मिनल के बाहर इकट्ठा हुआ था. कुछ फैंस अपने साथ लाए पोस्टरों पर रोहित और कोहली के ऑटोग्राफ लेने में कामयाब रहे. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और अन्य कोचिंग स्टाफ के शाम को रवाना होने की उम्मीद है. टीम रविवार को पर्थ में वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी, उसके बाद एडिलेड और सिडनी में मैच खेले जाएंगे. इस वनडे सीरीज को रोहित और कोहली के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

वॉशिंगटन सुंदर के नाम के पीछे की कहानी, पिता से क्या है कनेक्शन, जानें पूरा रहस्य

Ranji Trophy: महाराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी में आगाज, पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, केरल की पकड़ मजबूत

Ranji Trophy 2025: देशभर में घरेलू क्रिकेट का आगाज, जानें रणजी ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel