Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर एक राहत भरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोट लगने के बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब बीसीसीआई (BCCI) ने जानकारी दी है कि अय्यर की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मैच के दौरान जब अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा, तो इस दौरान वह जोर से गिर गए थे. गिरने से उनके पेट में चोट लगी और स्पिलिन (तिल्ली) में ब्लीडिंग शुरू हो गई थी. हालत बिगड़ने पर तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मामूली सर्जरी की और ब्लीडिंग को रोक लिया. (Shreyas Iyer Discharged From Hospital).
BCCI ने जारी किया हेल्थ अपडेट
BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को तीसरे वनडे मैच में चोट लगी थी, जिससे उनकी स्पिलिन में चोट पहुंची. तुरंत मेडिकल टीम ने इलाज शुरू किया और सर्जरी के बाद ब्लीडिंग रोक दी गई. फिलहाल अय्यर की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से ठीक हो रहे हैं. बोर्ड ने बताया कि सिडनी और भारत की मेडिकल टीम ने मिलकर अय्यर का इलाज किया. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन फिलहाल वह सिडनी में ही रहेंगे ताकि आगे की मेडिकल सलाह ली जा सके.
मेडिकल टीम का जताया आभार
BCCI ने प्रेस रिलीज में आगे कहा हम सिडनी के डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत के डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने श्रेयस को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराया. बोर्ड ने यह भी बताया कि अय्यर कुछ और दिन सिडनी में ही रहेंगे और जब डॉक्टर उन्हें फिट घोषित करेंगे, तब वे भारत लौटेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है.
फैंस ने जताई राहत
श्रेयस अय्यर की चोट ने भारतीय टीम और फैंस दोनों को चिंता में डाल दिया था. हालांकि अब जब उनकी हालत में सुधार की खबर आई है, तो क्रिकेट जगत में राहत की लहर है. टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है कि अय्यर जल्द ही पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटेंगे. भारत के लिए अय्यर मिडिल ऑर्डर के अहम खिलाड़ी हैं और उनकी फिटनेस टीम के लिए बेहद जरूरी है. डॉक्टरों और मेडिकल टीम की देखरेख में अब वे तेजी से रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND W vs SA W Final: इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, महिला वर्ल्ड कप को मिलेगा नया चैंपियन
आप उसको खिलाओ… भारत की हार के बाद अश्विन ने की अर्शदीप की वकालत, IND vs AUS मैच में पर जताई नाराजगी
Video: यह मैच नहीं था… IND vs AUS दूसरे टी20 में भारत की हार पर भड़के इरफान पठान, लगाई लताड़

