21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shreyas Iyer Injury Update: अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Shreyas Iyer Injury Update: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए श्रेयस अय्यर को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बीसीसीआई ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वे तेजी से ठीक हो रहे हैं. फिलहाल अय्यर सिडनी में ही रहेंगे और फिट होने पर भारत लौटेंगे.

Shreyas Iyer Injury Update: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर एक राहत भरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोट लगने के बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब बीसीसीआई (BCCI) ने जानकारी दी है कि अय्यर की हालत स्थिर है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. मैच के दौरान जब अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा, तो इस दौरान वह जोर से गिर गए थे. गिरने से उनके पेट में चोट लगी और स्पिलिन (तिल्ली) में ब्लीडिंग शुरू हो गई थी. हालत बिगड़ने पर तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मामूली सर्जरी की और ब्लीडिंग को रोक लिया. (Shreyas Iyer Discharged From Hospital).

BCCI ने जारी किया हेल्थ अपडेट

BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को तीसरे वनडे मैच में चोट लगी थी, जिससे उनकी स्पिलिन में चोट पहुंची. तुरंत मेडिकल टीम ने इलाज शुरू किया और सर्जरी के बाद ब्लीडिंग रोक दी गई. फिलहाल अय्यर की तबीयत स्थिर है और वे तेजी से ठीक हो रहे हैं. बोर्ड ने बताया कि सिडनी और भारत की मेडिकल टीम ने मिलकर अय्यर का इलाज किया. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन फिलहाल वह सिडनी में ही रहेंगे ताकि आगे की मेडिकल सलाह ली जा सके.

मेडिकल टीम का जताया आभार

BCCI ने प्रेस रिलीज में आगे कहा हम सिडनी के डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ-साथ भारत के डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने श्रेयस को बेहतरीन इलाज उपलब्ध कराया. बोर्ड ने यह भी बताया कि अय्यर कुछ और दिन सिडनी में ही रहेंगे और जब डॉक्टर उन्हें फिट घोषित करेंगे, तब वे भारत लौटेंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए है.

फैंस ने जताई राहत

श्रेयस अय्यर की चोट ने भारतीय टीम और फैंस दोनों को चिंता में डाल दिया था. हालांकि अब जब उनकी हालत में सुधार की खबर आई है, तो क्रिकेट जगत में राहत की लहर है. टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रहा है कि अय्यर जल्द ही पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटेंगे. भारत के लिए अय्यर मिडिल ऑर्डर के अहम खिलाड़ी हैं और उनकी फिटनेस टीम के लिए बेहद जरूरी है. डॉक्टरों और मेडिकल टीम की देखरेख में अब वे तेजी से रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

IND W vs SA W Final: इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, महिला वर्ल्ड कप को मिलेगा नया चैंपियन

आप उसको खिलाओ… भारत की हार के बाद अश्विन ने की अर्शदीप की वकालत, IND vs AUS मैच में पर जताई नाराजगी

Video: यह मैच नहीं था… IND vs AUS दूसरे टी20 में भारत की हार पर भड़के इरफान पठान, लगाई लताड़

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel