ePaper

आप उसको खिलाओ… भारत की हार के बाद अश्विन ने की अर्शदीप की वकालत, IND vs AUS मैच में पर जताई नाराजगी

1 Nov, 2025 10:43 am
विज्ञापन
Ravichandran Ashwin came in Support of Arshdeep Singh to play in Playing XI

अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में आए अश्विन

Ravichandran Ashwin came in Support of Arshdeep Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के दौरान अर्शदीप सिंह को बाहर रखने पर आर. अश्विन ने टीम प्रबंधन की आलोचना की. उन्होंने कहा कि अगर एक्सपेरिमेंट करना था तो जसप्रीत बुमराह को आराम देना चाहिए था. अश्विन के अनुसार, अर्शदीप भारत के सबसे भरोसेमंद टी20 गेंदबाजों में से एक हैं.

विज्ञापन

Ravichandran Ashwin came in Support of Arshdeep Singh: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जब अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम से बाहर रखा, तो इस निर्णय की तीखी आलोचना हुई. पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर एक्सपेरिमेंट करना था तो टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम देना चाहिए था, न कि अर्शदीप को. उन्होंने जोर देकर कहा कि अर्शदीप इस समय भारत के सबसे भरोसेमंद टी20 गेंदबाजों में हैं और उन्हें नियमित रूप से खेलना चाहिए.

अर्शदीप को क्यों नहीं मिला मौका?

अर्शदीप सिंह भारत के टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में से एक हैं उनके नाम 65 मैचों में 101 विकेट दर्ज हैं. अश्विन का कहना है कि इस तरह के रिकॉर्ड के बाद भी उन्हें शुरुआत में जगह नहीं मिलना टीम चयन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. उन्होंने कहा अगर आप प्रयोग करना चाहते हो तो बुमराह को आराम दो, बुमराह के साथ में अर्शदीप सिंह तो आपका नम्बर-दो तेज गेंदबाज होना चाहिए. अगर बुमराह टीम का हिस्सा नहीं हो तब वह आपके पहले गेंदबाज होने चाहिए.

टीम प्रबंधन का रुख 

मैच के बाद अश्विन ने टीम प्रबंधन पर आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया में अस्पष्टता है और भरोसेमंद खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल रहा. उन्होंने कहा कि अर्शदीप के बाहर रहने से टीम को आगे चलकर बड़े टूर्नामेंट्स में परेशानी हो सकती है क्योंकि लगातार खेल न पाने के कारण गेंदबाज रूखे हो जाते हैं.

बुमराह-अर्शदीप संयोजन क्यों महत्वपूर्ण?

अश्विन के अनुसार, बुमराह टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और अगर वे खेल रहे हैं, तो अर्शदीप को उनके बाद चयन जरूर मिलना चाहिए. परन्तु टीम ने इस फार्मूले को सही तरीके से अपनाया नहीं. अश्विन ने कहा कि अगर बुमराह को आराम देना था तो तब अर्शदीप को पूर्ण रूप से मौका मिलना चाहिए था, न कि उसे बाहर रखा जाना.

परिणाम और आगामी प्रभाव

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में सिर्फ 125 रन ही बना सकी और लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से 13.2 ओवर में कर लिया. इस हार ने चयन नीति के ऊपर उठ रहे सवालों को और हवा दी है. अगर अहम गेंदबाजों को नियमित मौका नहीं मिलता है तो आगामी बड़े मुकाबलों में टीम को असमय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

आगे क्या होगा?

आश्विन ने उम्मीद जताई है कि आगे चलकर अर्शदीप सिंह को उनके हक के अनुसार मौके मिलेंगे. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि वो फिर से खेलेंगे, उन्हें मौका मिलना ही चाहिए. टीम चयन में पारदर्शिता और सही संयोजन के सवाल अब और जोर से उठ रहे हैं. आने वाले मैचों में टीम प्रबंधन को चुपचाप नहीं बल्कि पहले से सोचे-समझे फैसले लेने होंगे.

ये भी पढ़ें-

बाबर आजम मे तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बादशाह

Video: यह मैच नहीं था… IND vs AUS दूसरे टी20 में भारत की हार पर भड़के इरफान पठान, लगाई लताड़

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें