Babar Azam breaks Rohit Sharma record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने आखिरकार अपने नाम एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है. लंबे समय से बल्ले से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहने के बावजूद बाबर ने अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पीछे छोड़ दिया है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में जैसे ही बाबर ने अपना 9वां रन बनाया, उन्होंने रोहित का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले रोहित के नाम 4231 रन दर्ज थे, जबकि बाबर ने यह आंकड़ा पार कर 4234 रन पूरे कर लिए. यह रिकॉर्ड उन्होंने अपने 130वें टी20 मैच में बनाया.
बाबर आजम बने नंबर वन रन स्कोरर
बाबर आजम की यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि उन्होंने यह रिकॉर्ड सिर्फ 123 पारियों में बनाया, जबकि रोहित शर्मा ने इसके लिए 151 पारियां खेली थीं. रोहित शर्मा ने 2007 से 2024 तक के टी20 करियर में 159 मैचों में 4231 रन बनाए थे, वहीं बाबर ने यह आंकड़ा कम मैचों में हासिल किया. भले ही बाबर की पारी धीमी रही, लेकिन उनके इस रिकॉर्ड ने पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया. बाबर ने 18 गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाए, और पाकिस्तान को मैच जिताने में भी योगदान दिया.
बाबर आजम का टी20 करियर
बाबर आजम ने 2016 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और तब से अब तक वे पाकिस्तान टीम की रीढ़ बने हुए हैं. 130 मैचों में 39.57 की औसत से 4234 रन बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है. उनके नाम 3 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं. बाबर की सबसे बड़ी पारी 122 रन की है. उन्होंने पाकिस्तान को कई बार मुश्किल हालात से बाहर निकाला है और अब वह टी20 क्रिकेट के दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर खड़े हैं.
टी20 क्रिकेट में टॉप-10 रन स्कोरर
बाबर आजम के रिकॉर्ड के बाद अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉप-10 रन स्कोररों की सूची इस प्रकार है.
- बाबर आजम (पाकिस्तान) – 4234 रन
- रोहित शर्मा (भारत) – 4231 रन
- विराट कोहली (भारत) – 4188 रन
- जोस बटलर (इंग्लैंड) – 3869 रन
- पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) – 3710 रन
- मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 3531 रन
- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 3414 रन
- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 3277 रन
- मुहम्मद वसीम (UAE) – 3184 रन
- एरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 3120 रन
ये भी पढ़ें-
Video: यह मैच नहीं था… IND vs AUS दूसरे टी20 में भारत की हार पर भड़के इरफान पठान, लगाई लताड़
PKL 2025 Final: दबंग दिल्ली ने जीता खिताब, पुणेरी पल्टन को हराकर अपने घर में रचा इतिहास

