Irfan Pathan Lashed out on Team India: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले मे भारत को हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को खेले गए टी20 मैच में भारत को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. लेकिन इसके बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत की इस हार पर सलाह दी है. बता दे कि इस हार के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे हो गया है. क्योंकि सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था इसलिए दूसरे मुकाबले में सीरीज का पहला रिजल्ट मिला. अब रविवार को अगर टीम इंडिया मैच नहीं जीतती, तो सीरीज उसके हाथ से फिसल सकती है. टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और मैनेजमेंट के सामने अब कई अहम सवाल खड़े हो गए हैं.
इरफान पठान ने टीम संयोजन पर उठाए सवाल
भारत की हार के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और यूट्यूब पर टीम संयोजन पर सवाल उठाए. एक्स पर पठान ने लिखा भारत को पेसरों के मददगार हालात में अपने टीम संयोजन पर दोबारा विचार करना चाहिए. यही बात बल्लेबाजी पर भी लागू होती है. पठान का इशारा साफ था मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार थी, लेकिन भारत तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरा. इससे टीम का संतुलन बिगड़ गया और इसका नुकसान भारतीय टीम को हार के रूप में झेलना पड़ा.
दो घंटे बाद बड़ा खुलासा
इरफान पठान ने अपनी पहली पोस्ट के करीब दो घंटे बाद यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अब शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को रन बनाने होंगे. साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए. पठान के मुताबिक, भारत की मौजूदा टीम में पेस अटैक कमजोर नजर आ रहा है. अर्शदीप जैसे गेंदबाज को बाहर रखना एक बड़ी गलती है, खासकर उन हालात में जहां पेसरों को अतिरिक्त मदद मिल रही थी.
मेलबर्न में भारत की रणनीति पर उठे सवाल
मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अक्षर पटेल सहित तीन स्पिनरों को शामिल किया. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया और जोश हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया. इससे साफ जाहिर हो गया कि विकेट पेसरों के लिए मददगार था और भारत का संयोजन गलत साबित हुआ. फैंस ने भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाए कि आखिर अर्शदीप जैसे इन-फॉर्म गेंदबाज को बाहर क्यों रखा गया. मैच के बाद टीम मैनेजमेंट की रणनीति चर्चा का विषय बन गई है.
भारत के लिए जीत जरुरी
अब टीम इंडिया के लिए रविवार का मुकाबला बेहद अहम होने जा रहा है. अगर भारत यह मैच नहीं जीतता, तो सीरीज में उसकी वापसी मुश्किल हो जाएगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच वीवीएस लक्ष्मण को बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजी संयोजन में जरूरी बदलाव करने होंगे. पठान की सलाह को देखते हुए, उम्मीद है कि भारत अगले मैच में अर्शदीप सिंह को मौका देगा और बल्लेबाजी में गिल और सूर्यकुमार से बड़ी पारी की उम्मीद रखेगा. टीम के पास वापसी का मौका है, लेकिन इसके लिए उसे रणनीति और मानसिक मजबूती दोनों दिखानी होगी.
ये भी पढ़ें-
PKL 2025 Final: दबंग दिल्ली ने जीता खिताब, पुणेरी पल्टन को हराकर अपने घर में रचा इतिहास
‘टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी की हकदार’, अभिषेक शर्मा ने महिला टीम का किया पुरजोर समर्थन
IND vs AUS: सूर्या ब्रिगेड की करारी हार, दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से दर्ज की जीत

