IND W vs SA W Final: रविवार (2 नवंबर) को महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) महिला टीम एक फाइनल जंग के लिए आमने सामने होंगे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम आत्मविश्वास से लबरेज होकर रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी. उसके सामने चुनौती होगी पहली बार फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका की टीम की, जिसने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको चौंकाया है. यह मुकाबला सिर्फ एक खिताब नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत साबित हो सकता है.
तीसरी बार फाइनल में भारत
भारतीय टीम 2005 और 2017 के बाद तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. लीग चरण में मुश्किल दौर से गुजरने के बाद टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार जीत दर्ज की और अब खिताब से सिर्फ एक कदम दूर है. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम ने सात में से छह मैच जीतकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही टीमें फॉर्म में हैं और आत्मविश्वास से भरी हुई हैं.
सेमीफाइनल में जीत से बढ़ा मनोबल
भारत ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सबका दिल जीत लिया. 339 रन के बड़े लक्ष्य को हासिल कर भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी ताकत दिखा दी. जेमिमा रोड्रिग्स (127 नाबाद) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (89) की शानदार पारियों ने टीम को फाइनल में पहुंचाया. स्मृति मंधाना भी बेहतरीन लय में हैं. वह टूर्नामेंट में 389 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि, चोटिल प्रतिका रावल की कमी टीम को खलेगी, लेकिन उनकी जगह आई युवा शेफाली वर्मा से उम्मीदें बरकरार हैं.
गेंदबाजी बनेगी भारत की परीक्षा
फाइनल में भारत की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है. सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने काफी रन दिए थे. दीप्ति शर्मा (17 विकेट) टीम की सबसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं और उन पर बीच के ओवरों में जिम्मेदारी होगी. रेणुका सिंह ठाकुर नई गेंद से विकेट निकालने में माहिर हैं, जबकि श्री चरणी और राधा यादव पर मिडिल ओवर्स में दबाव बनाने की जिम्मेदारी होगी. फाइनल में टीम क्रांति गौड़ की जगह स्नेह राणा या अरुंधती रेड्डी को मौका दे सकती है ताकि गेंदबाजी में संतुलन बना रहे.
साउथ अफ्रीका भी है पूरे जोश में
साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन से हराकर इतिहास रचा. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 169 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बना दिया. वह इस समय टूर्नामेंट की सबसे सफल बल्लेबाज हैं (470 रन) और भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं. अनुभवी ऑलराउंडर मरिजान काप की गेंदबाजी शानदार रही है उन्होंने सेमीफाइनल में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को ध्वस्त किया. टीम के पास नादिन डी क्लार्क और क्लो ट्रायोन जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय मैच का रुख पलट सकते हैं.
दर्शकों का जोश बनेगा भारत की ताकत
भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा. नवी मुंबई की बल्लेबाजी पिच पर टीम ने बड़े लक्ष्य का पीछा करने का दमखम दिखाया है. दर्शकों का उत्साह भारतीय खिलाड़ियों के लिए “बारहवें खिलाड़ी” का काम करेगा. हालांकि, फाइनल का दबाव और लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, मैच पर बारिश का थोड़ा खतरा है, लेकिन तीन नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.
वर्ल्ड को मिलेगा नया विश्व विजेता
भारत को घरेलू परिस्थितियों और बेहतर बल्लेबाजी का फायदा मिल सकता है, लेकिन साउथ अफ्रीका ने भी साबित किया है कि वे किसी भी टीम को पछाड़ सकते हैं. यह फाइनल सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत है. जो टीम अपने मनोबल और संयम को बनाए रखेगी, वही बनेगी महिला क्रिकेट की नई विश्व विजेता.
भारत का स्क्वाड:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, श्री चरणी, क्रांति गौड़.
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:- लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), मरिजान काप, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, क्लो ट्रायोन, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, एनेरी डर्कसन.
ये भी पढ़ें-
आप उसको खिलाओ… भारत की हार के बाद अश्विन ने की अर्शदीप की वकालत, IND vs AUS मैच में पर जताई नाराजगी
बाबर आजम मे तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बादशाह

