21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shane Warne: शेन वॉर्न पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भारत में भी देख पायेंगे फैन्स, करना होगा यह काम

शेन वॉर्न ने बयान में कहा, मैं अपनी डॉक्यूमेंट्री शेन को जारी करके बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं जो विशेष तौर पर बुकमाइशो स्ट्रीम पर उपलब्ध होगी.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘शेन’ भारतीय फैन्स भी देख पायेंगे. 15 जनवरी से भारतीय फैन्स बुकमाइशो स्ट्रीम (bookmyshow stream) पर उपलब्ध होगी.

दिग्गज खिलाड़ी की शानदार क्रिकेट यात्रा पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री से क्रिकेट प्रेमियों को शेन वॉर्न के जीवन की झलक देखने को मिलेगी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले ही टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम के कप्तान रहे शेन वार्न भारत से अपने विशेष रिश्ते, अपने साथियों तथा सचिन तेंदुलकर जैसे महान भारतीय क्रिकेटरों के साथ अपने संबंधों पर रोशनी डालेंगे.

Also Read: फैंस हमारे घर जला देंगे…शेन वॉर्न का सनसनीखेज दावा, पाकिस्‍तानी क्रिकेटर ने की थी रिश्‍वत की पेशकश

शेन वॉर्न ने बयान में कहा, मैं अपनी डॉक्यूमेंट्री शेन को जारी करके बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं जो विशेष तौर पर बुकमाइशो स्ट्रीम पर उपलब्ध होगी.

Also Read: हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस को 51 की उम्र में दिल दे बैठे शेन वॉर्न! बढ़ा रहे हैं नजदीकियां

उन्होंने कहा, इस फिल्म में हैं अपने करियर पर बात करूंगा जिसमें सर्वश्रेष्ठ पल भी शामिल होंगे जैसे 2008 में राजस्थान रॉयल्स को पहले आईपीएल का खिताब दिलाना और कुछ शानदार लोगों के साक्षात्कार जो मेरी यात्रा का हिस्सा रहे.

Also Read: शेन वॉर्न को पसंद हैं दुनिया के ये तीन खतरनाक स्पिनर, ”जो पिटने पर भी नहीं डरते”

शेन वॉर्न ने कहा, वे लोग जिन्हें मैं बेहद करीबी मित्र मानता हूं जिनमें सचिन तेंदुलकर, राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले, एड शीरन के अलावा मेरे घनिष्ठ मित्रों में से एक क्रिस मार्टिन शामिल हैं.

Also Read: कोहली के ”आतंक” से बचना है तो स्‍टंप पर गेंदबाजी से बचें गेंदबाज : शेन वॉर्न

गौरतलब है कि शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट, 194 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 3154 रन और 708 विकेट चटकाये. जबकि वनडे में 1018 रन और 293 विकेट लिये हैं. आईपीएल में वॉर्न ने 57 विकेट चटकाये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel