13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरफराज खान का धमाकेदार शतक, इस टूर्नामेंट में सेंचुरी के बाद पेश की टीम इंडिया में वापसी की पेशकश

Sarfaraz Khan explosive century: बुची बाबू टूर्नामेंट 2024 में सरफराज खान ने मुंबई की ओर से 92 गेंदों पर शतक ठोककर शानदार आगाज किया. फिटनेस सुधारने के बाद यह उनका पहला बड़ा प्रदर्शन है.

Sarfaraz Khan explosive century: रणजी ट्रॉफी के आगाज में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेटरों के लिए लाल गेंद से तैयारी का मंच पहले ही सज चुका है. चेन्नई में 18 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलने वाला बुची बाबू टूर्नामेंट राज्य टीमों को लंबे फॉर्मेट में लय हासिल करने का बेहतरीन मौका दे रहा है. खास बात यह है कि 12 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की वापसी हुई है और इसमें कई बड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. इसी बीच मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने धमाकेदार शतक जड़कर टूर्नामेंट में खास पहचान बना ली है.

मुश्किल हालात में खेली लाजवाब पारी

मुंबई की पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और टीम ने 98 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे. इसी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान ने कमान संभाली. उन्होंने शुरुआत में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन जल्दी ही अपने आक्रामक अंदाज में लौट आए. नतीजा यह रहा कि उन्होंने केवल 92 गेंदों में शतक पूरा कर डाला. इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले. सरफराज का यह शतक न सिर्फ मुंबई को मजबूत स्थिति में ले गया बल्कि यह संदेश भी दिया कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

टीम इंडिया में वापसी की ओर इशारा

यह शतक सरफराज खान के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था. चयन से बाहर होने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया और डेढ़ महीने में लगभग 17 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया. फिटनेस सुधारने के बाद यह उनका पहला मैच था और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी मेहनत का प्रमाण दिया. अब उनकी निगाहें आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं, जहां वह भारतीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश करना चाहेंगे.

20241019049L Edited
Sarfaraz khan century

लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान का यह शतक सिर्फ एक पारी नहीं, बल्कि चयनकर्ताओं के लिए एक संकेत है कि वह अभी भी बड़े मंच पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका यह प्रदर्शन निश्चित तौर पर टीम इंडिया की चयन प्रक्रिया में चर्चा का विषय बनेगा.

ये भी पढ़ें-
एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान! बांग्लादेश को मिल सकता है मौका

अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर के पुराने वीडियो हो रहे वायरल, इस शख्स के साथ दिखीं सानिया चंडोक, देखें Video

एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने कोच गंभीर और कप्तान को लेकर कही बड़ी बात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel