Sarfaraz Khan explosive century: रणजी ट्रॉफी के आगाज में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेटरों के लिए लाल गेंद से तैयारी का मंच पहले ही सज चुका है. चेन्नई में 18 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक चलने वाला बुची बाबू टूर्नामेंट राज्य टीमों को लंबे फॉर्मेट में लय हासिल करने का बेहतरीन मौका दे रहा है. खास बात यह है कि 12 साल बाद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की वापसी हुई है और इसमें कई बड़े खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. इसी बीच मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने धमाकेदार शतक जड़कर टूर्नामेंट में खास पहचान बना ली है.
मुश्किल हालात में खेली लाजवाब पारी
मुंबई की पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और टीम ने 98 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे. इसी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सरफराज खान ने कमान संभाली. उन्होंने शुरुआत में धैर्य के साथ बल्लेबाजी की, लेकिन जल्दी ही अपने आक्रामक अंदाज में लौट आए. नतीजा यह रहा कि उन्होंने केवल 92 गेंदों में शतक पूरा कर डाला. इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के निकले. सरफराज का यह शतक न सिर्फ मुंबई को मजबूत स्थिति में ले गया बल्कि यह संदेश भी दिया कि वह बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
टीम इंडिया में वापसी की ओर इशारा
यह शतक सरफराज खान के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया था. चयन से बाहर होने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया और डेढ़ महीने में लगभग 17 किलो वजन घटाकर सबको चौंका दिया. फिटनेस सुधारने के बाद यह उनका पहला मैच था और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके अपनी मेहनत का प्रमाण दिया. अब उनकी निगाहें आगामी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं, जहां वह भारतीय टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश करना चाहेंगे.

लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान का यह शतक सिर्फ एक पारी नहीं, बल्कि चयनकर्ताओं के लिए एक संकेत है कि वह अभी भी बड़े मंच पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका यह प्रदर्शन निश्चित तौर पर टीम इंडिया की चयन प्रक्रिया में चर्चा का विषय बनेगा.
ये भी पढ़ें-
एशिया कप में नहीं खेलेगा पाकिस्तान! बांग्लादेश को मिल सकता है मौका
एशिया कप से पहले इस खिलाड़ी ने कोच गंभीर और कप्तान को लेकर कही बड़ी बात

