21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान ने फिर शुरू की ओछी हरकत, महिला वर्ल्ड कप में पूर्व कप्तान सना मीर ने दिया विवादित बयान, देखें वीडियो

Women World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 के दौरान पाकिस्तान की पूर्व कप्तान व कमेंटेटर सना मीर के आजाद कश्मीर वाले बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. उनकी इस टिप्पणी पर भारतीय फैंस और क्रिकेट संगठनों ने आपत्ति जताई है और ICC व BCCI से कार्रवाई की मांग की है. खेल और राजनीति का यह टकराव सुर्खियों में है.

महिला विश्व कप 2025 (Women World Cup 2025) में एक विवाद सामने आ गया है, जब पाकिस्तान की पूर्व कप्तान व कमेंटेटर सना मीर (Sana Mir) ने लाइव कमेंट्री में आजाद कश्मीर (Azad Kashmir) का जिक्र कर दिया. इस एक वाक्य ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों एवं अधिकारियों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. इस विवाद ने यह फिर याद दिलाया कि खेल और राजनीति अलग नहीं रहते विशेषकर ऐसे संवेदनशील मसलों पर.

घटना का स्वरूप

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे महिला विश्व कप मैच के दौरान, सना मीर ने बैटर नताशा परवैज के संदर्भ में कहा कि वह आजाद कश्मीर से आती हैं. इस टिप्पणी ने तुरंत विवाद को जन्म दिया क्योंकि आजाद कश्मीर शब्द राजनीतिक संवेदनशीलता से जुड़ा हुआ है.

प्रतिक्रिया और आलोचनाएं

भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी को तुरंत आलोचना की और ICC व BCCI से सख्त कार्रवाई की मांग की. कई लोगों ने इसे खेल में राजनीति घुसाने की कोशिश करार दिया.

सना मीर की सफाई

महिला कमेंटरी में हुई टिप्पणी पर बढ़ते दबाव के बाद, सना मीर ने सार्वजनिक रूप से सफाई दी. उन्होंने बताया कि उनका इरादा राजनीतिक बयान देने का नहीं था और उन्होंने टिप्पणी पर खेद जताया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत तरीके से समझा गया.

राजनीति और क्रिकेट का पूराना संबंध

यह विवाद इस बात को उजागर करता है कि क्रिकेट मंच और राजनीति की सीमा अक्सर धुंधली हो जाती है. आजाद कश्मीर जैसे शब्द का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय  प्रसारण में करना, विशेषकर ऐसे टूर्नामेंट में जिसमें भारत भी मेजबान है, स्थिति को जटिल बना देता है.

यह पहली बार नहीं है कि क्रिकेट‐मंच राजनीति से प्रभावित हुआ है. हाल ही में पुरुष एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया, और कुछ खिलाड़ियों द्वारा विवादित जश्न भी किया गया था. इस पृष्ठभूमि में, सना मीर की टिप्पणी और भी विवादित हो गई.

क्या होगी संभावित कार्रवाई?

अब सवाल यह है कि ICC या BCCI इस मामले में क्या ठोस कार्रवाई करेंगे. भारत की ओर से यह अपेक्षा की जा रही है कि सना मीर को कमेंटरी पैनल से हटाया जाए. वहीं ICC को यह तय करना होगा कि क्या इस तरह की टिप्पणियों पर कोई आचार संहिता लागू हो सकती है.

ये भी पढ़ें-

Women World Cup 2025: पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त, बांग्लादेश की दमदार जीत में चमकीं मारूफा अख्तर

संकट में अमेरिकी क्रिकेट का भविष्य, पहले ICC का निलंबन अब USA बोर्ड दिवालिया!

कुलदीप यादव का कमाल, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को किया आउट, 20 सेकंड का वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel