Sachin Tendulkar and other Cricketers Wish: नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तक दिग्गजों ने बधाई दी है. इस जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues), जिन्होंने 134 गेंदों में 127 रनों की नाबाद पारी खेली. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 89 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत की. उनके टॉप ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 339 रनों तक पहुंचाया. जिसमें फीबी लिचफील्ड ने 119 रन की पारी खेली, इसके अलावा एलिस पेरी 77 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन 340 का लक्ष्य महिला क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए आसान नहीं था खासकर इतने बड़े मंच पर.
जेमिमा रोड्रिग्स की यादगार पारी
भारत की पारी की शुरुआत थोड़ी खराब रही, टीम शुरुआत में जल्दी दो झटके लग गए. लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने जैसे ही क्रीज संभाली, मैच का रंग ही बदल गया. उन्होंने पूरे संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की. उनकी 127 रनों की नाबाद पारी में 14 चौके शामिल थे. यह उनकी करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जा रही है. जेमिमा की बल्लेबाजी में तकनीक और टाइमिंग का बेहतरीन मेल देखने को मिला, जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बेबस कर दिया.
हरमनप्रीत कौर का कप्तानी अंदाज
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर साबित किया कि वे बड़े मौकों की खिलाड़ी हैं. उन्होंने 89 रन की शानदार पारी खेली और जेमिमा के साथ मिलकर 167 रनों की साझेदारी की. इस जोड़ी ने भारत को जीत की ओर अग्रसर किया. हरमन ने रन चेज के दौरान शांत दिमाग और समझदारी भरा खेल दिखाया, जिससे बाकी बल्लेबाजों में भी आत्मविश्वास आया.
दिग्गजों ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की इस जीत पर पूरे क्रिकेट जगत से बधाइयों की बौछार हो गई. इसके साथ ही भारत के कई पूर्व खिलाड़ियोंं ने भारतीय शेरनियों को सरहाया. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा शानदार जीत! आपने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और खेल को जिंदा रखा. तिरंगे को ऊंचा फहराते रहो.
वहीं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोर शेयर की. उन्होंने लिखा टीम इंडिया, बहुत अच्छा किया.

इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे भारत में महिला क्रिकेट के बढ़ते स्तर का सबूत बताया.
पुरुष टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी एक्स पर पोस्ट कर महिला टीम को सेमीफाइनल में जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा जब तक खत्म न हो जाए, तब तक खत्म नहीं होता! क्या शानदार प्रदर्शन है लड़कियों.
युवराज सिंह ने की आत्मविश्वास की सरहाना
युवराज सिंह ने हरमनप्रीत और जेमिमा दोनों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि यह जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड के नंबरों से बड़ी थी. उन्होंने कहा दबाव में हरमन ने एक सच्चे लीडर की तरह खेला और जेमिमा ने अपने जीवन की बेस्ट पारी खेली. यह साझेदारी आपसी विश्वास और टीम के मूल्यों का नतीजा थी. युवराज ने आगे लिखा कि यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है.
8 साल बाग फिर फाइनल में पहुंचा भारत
भारत ने 2005 में पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में कदम रखा था. इसके बाद 2017 में महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद अब 8 साल के इंतजार के बाद एक बार फिर टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश किया है. 2017 में भारतीय टीम इंग्लैंड से फाइनल में हार गई थी, लेकिन इस बार टीम का इरादा इतिहास बदलने का है. सेमीफाइनल में दिखाए आत्मविश्वास, साझेदारी और टीम भावना ने यह साबित कर दिया है कि यह भारतीय टीम अब किसी से कम नहीं.
ये भी पढ़ें-
अगले वर्ल्ड कप में… भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का भावुक करने वाला बयान
Watch: परिवार से मिलकर भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्स, आंसू और मुस्कान के साथ मनाया जीत का जश्न

