11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सचिन से लेकर रोहित तक दिग्गजों ने दी बधाई, ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने तीसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में बनाई जगह

Sachin Tendulkar and other Cricketers Wish: नवी मुंबई में खेले गए महिला विश्व कप सेमीफाइनल में भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. जेमिमा रोड्रिग्स ने 127* और हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की पारी खेली. इस जीत पर रोहित, सचिन, गांगुली और गंभीर ने टीम की तारीफ की.

Sachin Tendulkar and other Cricketers Wish: नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया. भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 9 गेंदें शेष रहते 5 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तक दिग्गजों ने बधाई दी है. इस जीत की सबसे बड़ी नायिका रहीं जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues), जिन्होंने 134 गेंदों में 127 रनों की नाबाद पारी खेली. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भी कप्तानी पारी खेलते हुए 89 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत की. उनके टॉप ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 339 रनों तक पहुंचाया. जिसमें फीबी लिचफील्ड  ने 119 रन की पारी खेली, इसके अलावा एलिस पेरी 77 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन 340 का लक्ष्य महिला क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए आसान नहीं था खासकर इतने बड़े मंच पर.

जेमिमा रोड्रिग्स की यादगार पारी

भारत की पारी की शुरुआत थोड़ी खराब रही, टीम शुरुआत में जल्दी दो झटके लग गए. लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स ने जैसे ही क्रीज संभाली, मैच का रंग ही बदल गया. उन्होंने पूरे संयम और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की. उनकी 127 रनों की नाबाद पारी में 14 चौके शामिल थे. यह उनकी करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जा रही है. जेमिमा की बल्लेबाजी में तकनीक और टाइमिंग का बेहतरीन मेल देखने को मिला, जिसने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को बेबस कर दिया.

हरमनप्रीत कौर का कप्तानी अंदाज

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर साबित किया कि वे बड़े मौकों की खिलाड़ी हैं. उन्होंने 89 रन की शानदार पारी खेली और जेमिमा के साथ मिलकर 167 रनों की साझेदारी की. इस जोड़ी ने भारत को जीत की ओर अग्रसर किया. हरमन ने रन चेज के दौरान शांत दिमाग और समझदारी भरा खेल दिखाया, जिससे बाकी बल्लेबाजों में भी आत्मविश्वास आया.

दिग्गजों ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की इस जीत पर पूरे क्रिकेट जगत से बधाइयों की बौछार हो गई. इसके साथ ही भारत के कई पूर्व खिलाड़ियोंं ने भारतीय शेरनियों को सरहाया. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा शानदार जीत! आपने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और खेल को जिंदा रखा. तिरंगे को ऊंचा फहराते रहो.

वहीं टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोर शेयर की. उन्होंने लिखा टीम इंडिया, बहुत अच्छा किया.

Rohit Sharma Wish For Indian Team
रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दी बधाई, स्क्रीनशॉट- Instagram/@rohitsharma45

इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसे भारत में महिला क्रिकेट के बढ़ते स्तर का सबूत बताया. 

पुरुष टीम के हेड कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी एक्स पर पोस्ट कर महिला टीम को सेमीफाइनल में जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा जब तक खत्म न हो जाए, तब तक खत्म नहीं होता! क्या शानदार प्रदर्शन है लड़कियों.

युवराज सिंह ने की आत्मविश्वास की सरहाना

युवराज सिंह ने हरमनप्रीत और जेमिमा दोनों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया कि यह जीत सिर्फ स्कोरबोर्ड के नंबरों से बड़ी थी. उन्होंने कहा दबाव में हरमन ने एक सच्चे लीडर की तरह खेला और जेमिमा ने अपने जीवन की बेस्ट पारी खेली. यह साझेदारी आपसी विश्वास और टीम के मूल्यों का नतीजा थी. युवराज ने आगे लिखा कि यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है.

8 साल बाग फिर फाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने 2005 में पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में कदम रखा था. इसके बाद 2017 में महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई. इसके बाद अब 8 साल के इंतजार के बाद एक बार फिर टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश किया है. 2017 में भारतीय टीम इंग्लैंड से फाइनल में हार गई थी, लेकिन इस बार टीम का इरादा इतिहास बदलने का है. सेमीफाइनल में दिखाए आत्मविश्वास, साझेदारी और टीम भावना ने यह साबित कर दिया है कि यह भारतीय टीम अब किसी से कम नहीं.

ये भी पढ़ें-

अगले वर्ल्ड कप में… भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली का भावुक करने वाला बयान

Watch: परिवार से मिलकर भावुक हुई जेमिमा रोड्रिग्स, आंसू और मुस्कान के साथ मनाया जीत का जश्न

Video: मैंने लगभग हर दिन… POTM का अवार्ड लेते हुए रोने लगी जेमिमा रोड्रिग्स, दे दिया इमोशनल करने वाला बयान

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel