Ross Taylor on Shreyas Iyer Indian Squad of Asia Cup 2025: भारत के एशिया कप 2025 के स्क्वॉड की घोषणा मंगलवार, 19 अगस्त को की गई. इस स्क्वॉड में श्रेयस को न चुने जाने को लेकर चयनकर्ताओं को ज्यादातर आलोचनाओं का ही सामना करना पड़ा है. हालांकि पूर्व न्यूजीलैंड बल्लेबाज रॉस टेलर ने शुक्रवार को कहा कि एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम में मौजूद गहराई (डेप्थ) का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को बाहर कर दिया, जिन्हें महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए नजरअंदाज किया गया. अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है. उनके नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 आईपीएल खिताब को जीता था जबकि इस साल उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया.
टेलर ने सीएलटी10 लीग कार्यक्रम से इतर पीटीआई वीडियो से कहा, ‘‘मैंने अभी तक टीम नहीं देखी है, इसलिए कुछ कह नहीं सकता. जब आप इस तरह के बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर रख सकते हैं, तो आपको अपनी टीम में विकल्पों को लेकर काफी सहज होना पड़ेगा.’’ अय्यर को एशिया कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के अलावा पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में भी शामिल नहीं किया गया है.
उन्होंने भारत के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की जिनके नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टेस्ट श्रृंखला को भारतीय टीम ने 2-2 से बराबर किया.उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ यह एक शानदार श्रृंखला थी. आप जब भी टेस्ट क्रिकेट को विदेशी परिस्थितियों में खेलते हैं तो अपको दिलेरी से परिस्थितियों का सामना करना होता है. गिल ने शानदार खेल दिखाया और जवाबदेही के साथ नेतृत्व किया. यह शानदार श्रृंखला थी.’’ शुभमन गिल को भी भारतीय एशिया कप टीम में जगह मिली है.
वे भी 1 साल बाद भारत की टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड दौरे पर शानदार लीडरशिप का फल मिला है. 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारत अपना अभियान 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. जबकि पाकिस्तान के साथ हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को होगा, जबकि लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला ओमान के खिलाफ 19 सितंबर को होगा. 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. भारत की मेजबानी में यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा, भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा.
एशिया कप के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.
ये भी पढ़ें:-
हम किसी को रिटायरमेंट लेने…, रोहित-विराट के फेयरवेल की मांग पर राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
एशिया कप से पहले भारतीय कोचिंग स्टाफ में एक और बदलाव, गंभीर दौर से पहले का ये स्टाफ हुआ बाहर

