22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: नन्हे फैन की टी-शर्ट पर रोहित ने दिया ऑटोग्राफ, बच्चे का रिएक्शन वायरल

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह एक नन्हें फैन को उसकी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं. रोहित के ऑटोग्राफ के बाद बच्चे का रिएक्शन देखने लायक था. रोहित इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं. वह शिवाजी पार्क में जमकर अभ्यास कर रहे हैं.

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मुंबई के शिवाजी पार्क में पिछले कई दिनों से कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस दौरान उनका कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक हालिया वायरल वीडियो में ट्रेनिंग के दौरान रोहित शर्मा और एक नन्हे प्रशंसक का मेलजोल देखने को मिला है. सामने आए इस वीडियो में, एक नन्हा प्रशंसक, इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए खिलाड़ी के पास आता है. भारत और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने विनम्रतापूर्वक उस बच्चे की जर्सी पर ऑटोग्राफ दिया. वह नन्हा फैन अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाया. जैसे ही वह रोहित का ऑटोग्राफ लेकर बाहर निकला, वह खुशी से रो पड़ा. Rohit Sharma autograph on little fan T-shirt child reaction viral video

19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगा वनडे सीरीज

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारी के लिए शिवाजी पार्क में ट्रेनिंग कर रहे हैं. रोहित और विराट कोहली की काफी समय बाद मैदान पर वापसी होगी. बीसीसीआई ने रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे फॉर्मेट का भी कप्तान बना दिया है, इस वजह से रोहित केवल एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं. 38 वर्षीय रोहित ने भारत के लिए आखिरी बार इस साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था, जिसमें उन्होंने टीम को 2024 में अमेरिका में टी20 विश्व कप जीत के बाद लगातार दूसरा आईसीसी खिताब दिलाया था.

रोहित-विराट की महीनों बाद मैदान पर वापसी

अपने भविष्य पर लगातार सवाल उठते रहने के बीच, रोहित को अपने पुराने साथी विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया. दोनों महान बल्लेबाज पिछले एक साल में टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुके हैं. रोहित, कोहली और नवनियुक्त वनडे उपकप्तान श्रेयस अय्यर 15 अक्टूबर को दो अलग-अलग समूहों में ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले नई दिल्ली में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेल रही है. रोहित ने इससे पहले आगामी वनडे सीरीज के बारे में बात की थी और यहां तक ​​कहा था कि उन्हें खेल के तीनों प्रारूपों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर गर्व है.

रोहित को ऑस्ट्रेलिया में खेलना है बेहद पसंद

रोहित ने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत रूप से इस बात पर गर्व है कि जब भी मुझे अवसर मिला, मैंने तीनों फॉर्मेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी ऐसा ही किया और इसका प्रभाव अंततः टीम पर भी पड़ा. मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है. मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना बहुत पसंद है. क्रिकेट खेलने के लिए यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण देश है. वहां के लोग भी इस खेल से प्यार करते हैं. निश्चित रूप से, ऑस्ट्रेलिया हर बार जब भी हमारे खिलाफ खेलता है, एक अलग चुनौती पेश करता है. वहां कई बार खेलने के बाद, मैं समझता हूं कि क्या उम्मीद करनी चाहिए. उम्मीद है कि हम वहां जाकर वही कर पाएंगे जो भारतीय टीम से अपेक्षित है और परिणाम अपने पक्ष में कर पाएंगे.’

ये भी पढ़ें…

शाई होप को बोल्ड करते ही सिराज ने रचा इतिहास, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट किया अपने नाम

रोहित शर्मा – विराट कोहली के फ्यूचर पर रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, क्या खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप?

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel