16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: ये दस वाला बिस्कुट… रिंकू सिंह भी जुड़े वायरल ट्रेंड के साथ, बना डाला धमाकेदार वीडियो

Video, Rinku Singh: भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने वायरल ट्रेंड पर बनाया वीडियो. उन्होंने 10 रुपए वाला बिस्कुट ट्रेंड को फॉलो करते हुए शादाब जकाती के साथ एक वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में भारत की जीत का विनिंग चौका लगाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह उनकी बल्लेबाजी नहीं, बल्कि एक मजेदार सोशल मीडिया वीडियो है. रिंकू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे युट्यूबर और पूर्व क्रिकेटर शादाब जकाती (Shadab Jakati) के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. वीडियो में रिंकू हाथ में 10 रुपये का नोट लेकर शादाब से पूछते हैं 10 वाला बिस्कुट का पैकेट कितने का है जी? शादाब हंसते हुए जवाब देते हैं 10 वाला बिस्कुट का पैकेट 10 का ही है! यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. फैंस रिंकू की मासूमियत और कॉमिक टाइमिंग पर खूब मजे ले रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया रिंकू का ह्यूमर

रिंकू सिंह सोशल मीडिया पर अपनी फनी पोस्ट्स और डांस वीडियोज के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने 10 रुपये वाला बिस्कुट ट्रेंड को फॉलो कर फैंस का दिल जीत लिया है. इंस्टाग्राम और एक्स पर यह क्लिप हजारों बार शेयर की जा चुकी है. कुछ फैंस ने कमेंट किया विनिंग चौका लगाने वाला बिस्कुट लवर!, जबकि एक ने लिखा रिंकू सिंह का सेंस ऑफ ह्यूमर भी चौके जैसा है. रिंकू का यह हल्का-फुल्का अंदाज दिखाता है कि मैदान के बाहर भी वह उतने ही रिलैक्स और कूल हैं, जितने पिच पर दबाव में रहते हैं.

रिंकू की विनिंग बॉल

एशिया कप 2025 में रिंकू सिंह को शुरुआती मुकाबलों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. लीग स्टेज से लेकर सुपर-4 तक वे सिर्फ फील्डिंग करते नजर आए. फाइनल में भी लग रहा था कि रिंकू को बैटिंग नहीं मिलेगी, लेकिन किस्मत ने उनके लिए बड़ा सरप्राइज रखा था. भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रन चाहिए थे, और रिंकू क्रीज पर आए. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर चौका जड़कर भारत को एशिया कप चैंपियन बना दिया. सिर्फ एक गेंद खेलकर रिंकू रातोंरात हीरो बन गए और अब उनका “विनिंग चौका” वीडियो फैंस के बीच अब भी वायरल है.

मैदान से सोशल मीडिया तक वायरल रिंकू 

एशिया कप जीत के बाद रिंकू सिंह की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है. उनकी हर पोस्ट लाखों व्यूज बटोर रही है. जहां एक तरफ वे टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद फिनिशर बनकर उभर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका सोशल मीडिया अंदाज उन्हें फैंस के और करीब ले जा रहा है. रिंकू का यह 10 रुपये वाला बिस्कुट वीडियो इस बात का सबूत है कि वो सिर्फ एक मैच-विनर नहीं, बल्कि एक एंटरटेनर भी हैं जो मैदान में चौके लगाता है और मैदान के बाहर मुस्कानें बिखेरता है.

ये भी पढ़ें-

क्या रोहित और विराट के वनडे करियर का अंत भी नजदीक? पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का बयान सुन हो जाएंगे हैरान

Women World Cup 2025: न्यूजीलैंड को मिली करारी शिकस्त, साउथ अफ्रीका ने दी 6 विकेट से मात, ब्रिट्स की शानदार सेंचुरी

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel