RCB Sale: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मालिक डियाजियो अपनी फ्रैंचाइजी को बेचने की योजना बना रहे हैं. एक दिन पहले खबर आई थी कि 31 मार्च, 2026 तक कोई और इस फ्रैंचाइजी का मालिक हो जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों में आरसीबी की ब्रांड वैल्यू सबसे ज्यादा है. यहां तक कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) जैसी 5 बार की चैंपियन टीमें भी उनसे पीछे हैं. Covid-19 वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने 269 मिलियन डॉलर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रैंचाइजी खरीदने में रुचि दिखाई है. RCB Sale Serum Institute of India wants to buy RCB these big companies are also in race
अदार पूनावाला की दिलचस्पी आरसीबी में
अक्टूबर में, खबर आई थी कि पूनावाला डियाजियो के साथ बातचीत कर रहे हैं. खबर सामने आने के एक दिन बाद, पूनावाला ने खुद इसकी पुष्टि की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘सही मूल्यांकन पर, RCB एक बेहतरीन टीम है,’ इस टीम ने 2025 में पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीती और विराट कोहली की आंखों में आंसू आ गए थे. बेंगलुरु मे जश्न के दौरान भगदड़ में कई लोगों की मौत के बाद से फ्रैंचाइजी जांच के घेरे में है. इस वजह से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी से हाथ धोना पड़ेगा.
कई और कंपनियां भी दौड़ में शामिल
पूनावाला इस दौड़ में शामिल अकेले भारतीय अरबपति नहीं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ और मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल ग्रुप (MEMG) के चेयरमैन रंजन पई, आरसीबी के लिए बोली लगाने के लिए एक कंसोर्टियम बनाने पर विचार कर रहे हैं. दोनों की संपत्ति क्रमशः 2.5 अरब डॉलर और 2.8 अरब डॉलर है और वे आरसीबी के उत्साही फैंस से जुड़ सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि पूनावाला, जिनकी संपत्ति 20 अरब डॉलर से ज्यादा है, इस कंसोर्टियम में शामिल हो सकते हैं. उनके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सह-मालिक, जिंदल साउथ वेस्ट (JSW) समूह के पार्थ जिंदल भी आरसीबी के लिए बोली लगाने की दौड़ में हैं.
कितनी होगी आरसीबी की वैल्यू
ऐसी खबरें थीं कि डियाजियो आईपीएल फ्रैंचाइजी आरसीबी को 2 अरब डॉलर (करीब 17,775 करोड़ रुपये) में बेचने पर विचार कर रहा था, लेकिन पूनावाला इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने पहले आरसीबी के मूल्यांकन पर चिंता जताई थी. विराट कोहली इस फ्रैंचाइजी के मूल्यांकन में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में कोहली के संभावित संन्यास से भी चीजें बदल सकती हैं. अगर वह संन्यास लेते हैं, तो आरसीबी का मूल्यांकन निश्चित रूप से गिर जाएगा. वह फ्रैंचाइजी का चेहरा और रीढ़ रहे हैं और उनके जाने के बाद, टीम के लिए पहचान का संकट पैदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें…
आखिरकार प्रतीका रावल को मिल गया विश्व विजेता का मेडल, खुशी से आंखों में आ गये आंसू
MS Dhoni आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं? CSK ने कर दिया बड़ा खुलासा

