32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

8 ICC टूर्नामेंट के लिए 17 देशों के बीच रेस, बीसीसीआई ने तीन इवेंट की मेजबानी के लिए दिखायी दिलचस्पी

Race between 17 countries, 8 ICC tournaments, BCCI, interest to host three events, cricket news अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की 2024 से 2031 तक होने वाले आगामी टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए भारत सहित 17 देशों ने दिलचस्पी दिखायी है. इन देशों ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए इंट्रेस्ट दिखाया है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की 2024 से 2031 तक होने वाले आगामी टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए भारत सहित 17 देशों ने दिलचस्पी दिखायी है. इन देशों ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए इंट्रेस्ट दिखाया है.

आईसीसी आगामी 8 सालों में 8 बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करने वाला है. जिसमें पुरुषों की कुल 8 वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाएगा. 2024 से 2031 तक दो वनडे वर्ल्ड कप, टी20 विश्व कप के 4 और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दो टूर्नामेंट आयोजित किये जाएंगे.

भारत ने तीन टूर्नामेंट के लिए दिखायी दिलचस्पी

बीसीसीआई आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में तीन पर अपनी दिलचस्पी दिखायी है. जिसमें बीसीसीआई ने अगले चक्र में एक चैम्पियंस ट्रॉफी, एक टी20 विश्व कप और वनडे वर्ल्ड की मेजबानी के लिए दावा पेश किया है.

Also Read: इंग्लैंड में एक अदद जीत के लिए तरस गयी श्रीलंकाई टीम, अंग्रेजों ने कर दिया बुरा हाल, अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बौछार

भारत के अलावा 16 अन्य देश कौन-कौन से

आईसीसी के आगामी इवेंट्स के लिए जिन देशों ने अपनी दिलचस्पी दिखायी है उसमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, मलेशिया, नामीबिया, न्यूजीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और जिम्बाब्वे हैं.

मेजबानी के साथ-साथ बीसीसीआई के लिए कर छूट बड़ा मुद्दा

साल 2024 से शुरू होने वाले अगले चक्र (एफटीपी) के दौरान भारतीय बोर्ड किसी भी मेजबानी शुल्क का भुगतान करने के पक्ष में नहीं है. बीसीसीआई के लिए एक अहम मुद्दा कर छूट का भी होगा, जो उसे किसी भी आईसीसी आयोजन की मेजबानी के लिए अपनी सरकार से हासिल करना जरूरी है. बीसीसीआई ने मेजबानी का यह फैसला शीर्ष समिति की अपनी पिछली बैठक के दौरान लिया.

फिर शुरू होगा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी

मालूम हो आईसीसी फिर से चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन शुरू करने वाला है. चैम्पियंस ट्रॉफी को 2017 के बाद बंद कर दिया गया था. लेकिन आईसीसी ने हाल ही में घोषणा की कि अगले एफटीपी में इसे फिर से शुरू किया जाएगा. भारत ने इसकी मेजबानी का दावा पेश करने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें