29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्विन का चौकाने वाला बयान, एशिया कप में भारत नहीं इस टीम को बताया सबसे खतरनाक!

India vs Pakistan: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है. भारत और पाकिस्‍तान के बीच 2 सितंबर को भिड़ंत होगी. इससे पहले भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि एशिया कप में पाकिस्तान को हराना चुनौतीपूर्ण होगा.

R Ashwin On Pakistan Cricket Team: भारत के शीर्ष स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तान को हराना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी उसे और खतरनाक बनाते हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों को खिताब के प्रबल दावेदार बताते हुए अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे तो एशिया कप और विश्व कप में पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी.’ पाकिस्तान का सामना पहले मैच में नेपाल से है जबकि दो सितंबर को उसकी टक्कर भारत से होगी.

एशिया कप में पाकिस्तान को हराना चुनौतीपूर्ण होगा

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पिछले तीनों वनडे जीते हैं. अश्विन का मानना है कि पाकिस्तानी टीम की गहराई उसे एशिया कप और विश्व कप में प्रबल दावेदार बनाती है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के पास असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. टेप बॉल क्रिकेट की वजह से उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहते हैं. उनकी बल्लेबाजी भी नब्बे और 2000 के दशक में अच्छी रही है. लेकिन विभिन्न टी20 लीगों में खेलने से पिछले पांच छह साल में उनकी बल्लेबाजी फिर बेहतर हुई है. पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा वे बिग बैश लीग में भी खेल रहे हैं.’

हम इस तरह का क्रिकेट नहीं खेलना चाहते

अश्विन ने कहा कि टीम को ‘रणनीतिक फायदे’ के तौर पर एक गेंदबाज को क्रीज से बाहर निकलने वाले बल्लेबाज के आउट करने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘इनमें से कुछ नैतिक रूप से ऊंचे बनते हुए इस मामले में कहेंगे, ‘हम इस तरह का क्रिकेट नहीं खेलना चाहते.’ लेकिन स्मार्ट टीम इस तरह के बयानों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेंगी. यह रणनीतिक फायदा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में जब ऐसा किया था तो उसे पांच साल हो गये हैं. आज भी जब कुछ कह रहे हैं कि किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं इसे अच्छी तरह से समझ सकता हूं कि वे ऐसा क्यों नहीं करना चाहते हैं. लेकिन मुझे हैरानी होती है कि आप अब भी उसी विचारधारा पर अटके हुए हो.’

अश्विन ने कहा, ‘मैंने हाल में इसके बारे में ट्वीट किया था. अभी तक मैंने और दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए ऐसा किया है. और यही वजह है कि उसी हिस्से के लोग इसे स्वीकार रहे हैं. क्या हमने इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया को अभी तक भारत के खिलाफ ऐसा करते हुए देखा है?’ उन्होंने कहा, ‘भारत के एक पत्रकार ने इस पर ट्वीट किया था और उनकी बात सही भी है. अगर विराट कोहली या रोहित शर्मा विश्व कप के मैच के दौरान किसी महत्वपूर्ण चरण पर इस तरह से आउट हो जायें तो क्या हम फिर भी इसे स्वीकार करेंगे?’ अश्विन ने कहा, ‘जब ऐसा होगा, केवल तभी हम जान पायेंगे कि हमने इसे स्वीकार कर लिया है या नहीं. लेकिन हमें इसे स्वीकार करना चाहिए, भले ही यह हमारे साथ हो जाये क्योंकि गलती बल्लेबाज की है और बल्लेबाज कौन है, यह सवाल नहीं होना चाहिए. ’

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: Asia Cup 2023: बाबर आजम का रिकॉर्डतोड़ 19वां शतक, आमला और कोहली जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें