PSL 2025 Mohammad Rizwan Century: शनिवार को आईपीएल में अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी की धूम रही, तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 के तीसरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स के खिलाफ शतक जड़ा, लेकिन उनकी यह पारी भी मुल्तान सुल्तांस को जीत नहीं दिला सकी. कराची किंग्स ने 235 रन का बड़ा लक्ष्य चार गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया और मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम कर लिया. रिजवान का बल्ला ट्राई नेशन सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी और न्यूजीलैंड सीरीज में पूरी तरह खामोश रहा, लेकिन इस अपनी प्रीमियर लीग में उन्होंने बेहतर खेल दिखाया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान की टीम को रिज़वान ने न सिर्फ मजबूत शुरुआत दिलाई, बल्कि पूरी पारी के दौरान एक छोर संभाले रखा और अंत तक नाबाद रहे. रिजवान ने 63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे. यह पारी उनके आत्मविश्वास और अनुभव का प्रतीक रही, खासकर तब जब हाल के दिनों में उनकी फॉर्म पर सवाल उठाए जा रहे थे. उन्होंने संयम के साथ शुरुआत की और धीरे-धीरे पारी को गति दी. शुरुआत में शाई होप और उस्मान खान के साथ छोटी साझेदारियाँ बनाईं, लेकिन असली तूफान पारी के दूसरे हिस्से में आया.
कामरान गुलाम के साथ उनकी साझेदारी ने रनों की रफ्तार बढ़ाई और फिर माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर उन्होंने अंत के ओवरों में कराची की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी. ब्रेसवेल ने सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए और दोनों के बीच 32 गेंदों में 89 रनों की नाबाद साझेदारी ने मुल्तान को 234/3 के विशाल स्कोर तक पहुँचा दिया.
जेम्स विंस की विस्फोटक जवाबी पारी
लेकिन जवाब में कराची किंग्स की ओर से जेम्स विंस ने 43 गेंदों में 101 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेलकर मैच का रुख ही बदल दिया. कराची ने यह विशाल लक्ष्य महज़ 19.2 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कराची ने न सिर्फ टूर्नामेंट में ज़ोरदार शुरुआत की, बल्कि डेविड वॉर्नर को PSL में बतौर खिलाड़ी और कप्तान उनकी पहली जीत भी दिलाई.
रिजवान की पारी पर सवाल
हालांकि रिजवान ने शतक जमाया, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट पर सवाल उठने लगे. उन्होंने 63 गेंदों में 105 रन बनाए, यानी स्ट्राइक रेट 166.67 रहा. जबकि उनके बाकी साथियों ने 57 गेंदों में 107 रन बनाए और कराची ने 22 अतिरिक्त रन भी दे दिए. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर रिजवान और तेज़ खेलते, तो स्कोर और बड़ा होता. यह मोहम्मद रिजवान का टी20 क्रिकेट में तीसरा और पीएसएल में दूसरा शतक था, लेकिन पहली बार उनकी शतकीय पारी के बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
अभिषेक की पारी से खुश प्रीती जिंटा, लेकिन मैच के नतीजे से निराश, दिल से निकाली ये बात
गब्बर इज बैक! रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ रील बना रहे शिखर धवन, इशारों-इशारों में कही बड़ी बात, Video
‘मुझसे पूछ ले पहले’, ग्लेन मैक्सवेल पर भड़क गए श्रेयस अय्यर, लाइव मैच में दिखी नाराजगी, Video