Parthiv Patel Advise Team India: इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज (9 दिसंबर) से शुरू होने जा रही है. वनडे सीरीज में शानदार 2-1 जीत के बाद अब नजरें छोटे फॉर्मेट पर टिकी हैं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का मानना है कि यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम रहेगी, क्योंकि यह सीधे तौर पर टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी को दिशा देगी. उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की फिटनेस और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जबरदस्त फॉर्म को भारत की तीन बड़ी ताकत बताया है.
बुमराह की वापसी से बढ़ेगा भारत का दम
जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया था. लेकिन अब वे टी20 सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं. पार्थिव पटेल ने कहा कि भारत के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होगा कि बुमराह का इस्तेमाल कैसे किया जाता है. हाल के महीनों में टीम इंडिया ने बुमराह से पावरप्ले में तीन ओवर डलवाने की रणनीति अपनाई है. ऐसे में उनके पास डेथ ओवर के लिए सिर्फ एक ओवर बचता है जो आमतौर पर 19वां ओवर होता है. पटेल का कहना है कि अगर भारत यही प्लान जारी रखता है तो अरशदीप सिंह को डेथ ओवर में बुमराह का मजबूत पार्टनर बनना होगा. बुमराह की लाइन लेंथ और नई गेंद से विकेट निकालने की क्षमता भारत की सबसे बड़ी उम्मीद होगी.
हार्दिक पांड्या की फिटनेस बनी बड़ी राहत
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के दौरान क्वाड्रिसेप्स इंजरी का शिकार हो गए थे. चोट के कारण वे एशिया कप फाइनल और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे. लेकिन घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने शानदार वापसी की और अपनी फिटनेस साबित की. पार्थिव पटेल ने कहा कि पांड्या का लौटना टीम के लिए बहुत बड़ा प्लस पॉइंट है क्योंकि वे बल्ले और गेंद दोनों से मैच बदलने की क्षमता रखते हैं. उनका अनुभव युवाओं को दिशा देता है और मिडिल ऑर्डर में स्थिरता भी लाता है. भारत के लिए उनकी ऑलराउंड भूमिका एक बार फिर निर्णायक साबित हो सकती है.
अभिषेक शर्मा की धमाकेदार फॉर्म पर भरोसा
अभिषेक शर्मा इस समय भारत के सबसे फॉर्म में चल रहे युवा बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए 6 मैचों में 304 रन ठोक दिए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 249 से ऊपर रहा और उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाए. पार्थिव पटेल ने कहा कि अभिषेक इस सीजन के सबसे प्रभावी खिलाड़ी रहे हैं और उनकी फॉर्म भारत की सबसे बड़ी ताकत होगी. एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वे भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वे इस समय विश्व के नंबर एक टी20 बल्लेबाज भी हैं. टॉप ऑर्डर पर उनके रन भारत की जीत की कुंजी माने जा रहे हैं.
भारत के लिए सीरीज क्यों है खास
यह टी20 सीरीज सिर्फ जीत की नहीं बल्कि 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का भी अहम हिस्सा है. साउथ अफ्रीका हाल में टी20 विश्व कप 2024 का उपविजेता रहा है और उसके खिलाफ खेलना भारत को अपने कॉम्बिनेशन मजबूत करने का मौका देगा. टीम मैनेजमेंट बुमराह. अरशदीप. पांड्या और युवा बल्लेबाजों के रोल को लेकर महत्वपूर्ण फैसले ले सकता है. कोचिंग स्टाफ नई ओपनिंग जोड़ी. डेथ ओवर बॉलिंग और मिडिल ऑर्डर में बैकअप पर भी नजर रखेगा.
सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पहला टी20 मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को मुल्लनपुर में होगा. तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में. चौथा 17 दिसंबर को लखनऊ में और पांचवां व आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज में दोनों टीमें मजबूत संयोजन के साथ उतर रही हैं और हर मैच हाई इंटेंसिटी वाला होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
अभिषेक को रोकना… IND vs SA टी20 मैच से पहले एडन मार्करम के बयान ने सभी को चौंकाया
यहां आकर यह अहसास हुआ… शुभमन गिल ने CoE में गुजारे पल को बयां किया, Video हुआ वायरल

