यहां आकर यह अहसास हुआ… शुभमन गिल ने CoE में गुजारे पल को बयां किया, Video हुआ वायरल

शुभमन गिल ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की जर्नी बताई, फोटो- स्क्रीनग्रैब (BCCI/एक्स)
Shubman Gill Shared Journey: शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबरकर टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खास रिकवरी और ट्रेनिंग ने उन्हें नई ताकत दी है. गिल ने कहा कि वे अब पूरी तरह फिट हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने को उतावले हैं.
Shubman Gill Shared Journey: करीब एक महीने तक चोट से जूझने के बाद टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में गिल की वापसी टीम के लिए बूस्टर साबित हो सकती है. गर्दन में चोट लगने के कारण वे कोलकाता टेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती रहे और फिर लंबी रिकवरी से गुजरे. अब सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रीहैब पूरा करने के बाद गिल ने साफ कहा है कि वे पूरी तरह फिट हैं और नई चुनौती के लिए पूरी तरह उतावले हैं.
चोट से उबरकर टीम में वापसी
कोलकाता टेस्ट में सिर्फ तीन गेंद खेलकर चोटिल हुए शुभमन गिल लगभग एक महीने तक टीम से बाहर रहे. दर्द ने उन्हें फौरन मैदान से बाहर कर दिया और बाद में अस्पताल में भर्ती होना पडा. इस वजह से वे गुवाहाटी टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए. चोट ने उनकी लय जरूर तोडी लेकिन उन्होंने इसे मजबूती में बदलने की ठानी.
CoE में खास ट्रेनिंग से मिली ताकत
बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचने के बाद गिल ने फिजिकल और मेंटल दोनों स्तर पर खुद को तैयार किया. उन्होंने बताया कि यहां की सुविधाएं किसी भी एथलीट के लिए स्वर्ग जैसी हैं. ऑक्सीजन चेंबर हो या क्रायो थेरेपी, हर तकनीक ने उनकी रिकवरी को तेज किया. गिल ने हंसते हुए कहा कि इतनी मशीनें हैं कि कई का इस्तेमाल करना भी नहीं आता, इससे ही पता चलता है कि सेटअप कितना बड़ा है.
फिटनेस पर भरोसा
गिल का कहना है कि यहां आकर यह अहसास होता है कि आप देश के चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं. यहां सिर्फ वही खिलाड़ी आते हैं जो अगले स्तर तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा कि कोचों के साथ समय बिताना, स्किल सेशन करना और ट्रेनिंग लेना उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से और मजबूत बनाता है. उन्होंने साफ कहा कि वे अब पहले से कहीं ज्यादा तरोताजा महसूस कर रहे हैं.
टी20 सीरीज से पहले बढ़ी उम्मीदें
गिल की अनुपस्थिति में भारत टेस्ट सीरीज हार गया लेकिन वनडे में जीत मिली. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबलों से टी20 विश्व कप की तैयारियों को और धार मिलेगी. लगातार क्रिकेट खेलते रहने के बाद गिल के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव जरूर है लेकिन वे खुद इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं. एशिया कप के बाद टी20 में उनकी जगह को लेकर सवाल उठे हैं लेकिन गिल जानते हैं कि यह सीरीज उनके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Video: टी20 सीरीज में शुभमन गिल के खेलने पर बड़ा अपडेट, कोच गंभीर ने कही बड़ी बात
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




