18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy में पाकिस्तान का प्रदर्शन, 8 संस्करण में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, किसने झटके हाइएस्ट विकेट

Pakistan in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण की शुरुआत कल 19 फरवरी से कराची में हो रही है. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के सभी सीजन में अब तक भाग लिया है. ऐसे में आइये जानते हैं, कि इस टूर्नामेंट में उसका रिकॉर्ड कैसा रहा है.

Pakistan in Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां संस्करण 17 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में कल 17 फरवरी से शुरू हो रहा है. लगभग 29 साल के बाद आईसीसी का कोई बड़ा आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है. इस टूर्नामेंट के अबतक 8 सीजन हो चुके हैं, जिसमें दो बार भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमाया, जबकि 1 बार इस पर पाकिस्तान ने विजय प्राप्त की है. यह जीत उसे भारत के खिलाफ 2017 में भारत को 180 रन से हराने के बाद ही मिली थी. पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के अब तक के सभी सीजन में भाग लिया है. ऐसे में आइये जानते हैं कि उसका सफर कैसा रहा है-

पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक की यात्रा (1998-2017)

  • कुल मैच खेले: 23
  • जीते हुए मैच: 11
  • हारे हुए मैच: 12
  • अंतिम परिणाम: 2017 के फाइनल में भारत को 180 रनों से हराया
  • पिछले दस मैचों के परिणाम: 8 जीत, 2 हार

पाकिस्तान का हर संस्करण में प्रदर्शन

वर्षप्रदर्शनसर्वाधिक रनसर्वाधिक विकेट
1998ग्रुप स्टेजइजाज़ अहमद (51)वसीम अकरम (3)
2000सेमीफाइनलसईद अनवर (209)अजहर महमूद (7)
2002ग्रुप स्टेजसईद अनवर (80)शाहिद अफरीदी (3)
2004सेमीफाइनलयासिर हमीद (95)शोएब अख्तर (6)
2006ग्रुप स्टेजमोहम्मद यूसुफ (125)अब्दुल रज्जाक (7)
2009सेमीफाइनलमोहम्मद यूसुफ (200)सईद अजमल (8)
2013ग्रुप स्टेजमिस्बाह-उल-हक (173)मोहम्मद इरफान (4)
2017विजेताफखर जमान (252)हसन अली (13)

पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन

बल्लेबाजमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटउच्चतम स्कोरशतक/अर्धशतक
मोहम्मद यूसुफ1348448.4067.78870/3
शोएब मलिक2038023.7571.691281/1
सईद अनवर4289144.5077.89105*2/1
मिस्बाह-उल-हक726753.4070.2696*0/2
फखर जमान425263.00113.001141/2

पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट

गेंदबाजमैचविकेटइकॉनमीऔसतस्ट्राइक रेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
शाहिद अफरीदी13144.3230.5042.25/11
हसन अली5134.2914.6920.53/19
सईद अजमल7124.0418.8327.92/16
मोहम्मद आमिर7114.3823.0032.33/16
अब्दुल रज्जाक10104.3833.9046.44/50

पाकिस्तान टीम (ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025)

कप्तान: मोहम्मद रिजवान

टीम: बाबर आज़म, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी

पाकिस्तान का शेड्यूल (ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025)

मैचतारीखस्थानसमय (IST)
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड19 फरवरीकराची2:30 PM
भारत बनाम पाकिस्तान23 फरवरीदुबई2:30 PM
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश27 फरवरीरावलपिंडी2:30 PM

झटके पर झटका, चैंपियंस ट्रॉफी उद्घाटन मैच से पहले न्यूजीलैंड का एक और खिलाड़ी चोटिल, टीम से बाहर

Champions Trophy में न्यूजीलैंड से हर बार हारा पाकिस्तान, लेकिन पूर्व क्रिकेटर खुश, बताया ऐसे मिलेगी जीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें