21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PAK vs SL 1st ODI: बाबर आजम की फॉर्म ने बढ़ाई चिंता, इस अनचाहे रिकॉर्ड को किया अपने नाम, फैंस ने उठाए सवाल

Babar Azam, PAK vs SL 1st ODI: पूर्व कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म चर्चा में है. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हुए. पिछले छह पारियों में औसत 13.83 रहा और 83 मैचों से शतक नहीं आया. फैंस अब पूछ रहे हैं- क्या बाबर फिर से चमक पाएंगे?

Babar Azam, PAK vs SL 1st ODI: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. व्हाइट-बॉल क्रिकेट में वापसी के बाद उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद थी, लेकिन अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला. टी20 में उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर जरूर रहा, लेकिन वनडे में रन बनाने की रफ्तार जैसे थम सी गई है. श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुई वनडे सीरीज के पहले मैच में भी बाबर सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए. इस बीच उनकी फॉर्म को लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच बड़ी बहस छिड़ गई है.

वापसी के बाद नहीं दिखा पुराना बाबर

बाबर आजम को क्रिकेट जगत में उनकी लगातार प्रदर्शन करने की क्षमता के लिए जाना जाता था. लेकिन कप्तानी छोड़ने के बाद से उनकी फॉर्म में गिरावट साफ नजर आ रही है. व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में वापसी के बाद से उन्होंने अब तक किसी भी मैच में शतक नहीं लगाया है. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में वह 29 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टीम के साथी सलमान आगा ने नाबाद 105 रन ठोके. यह तुलना खुद-ब-खुद सवाल खड़े कर देती है कि बाबर आखिर किस बात से जूझ रहे हैं.

छह पारियों में डब्बा गोल

वनडे क्रिकेट में बाबर का हालिया रिकॉर्ड बेहद कमजोर रहा है. पिछले छह मैचों में उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 29 रन है. इन छह पारियों में उन्होंने कुल 83 रन बनाए हैं, यानी औसत सिर्फ 13.83 का रहा है. स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह भी केवल 61.94 रहा जो वनडे क्रिकेट के हिसाब से काफी धीमा माना जाता है. कभी अपनी तकनीक और निरंतरता के लिए मशहूर रहे बाबर अब रन के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं.

83 मैचों से नहीं आया शतक

बाबर आजम ने आखिरी बार शतक 2023 एशिया कप में नेपाल के खिलाफ बनाया था. इसके बाद से अब तक 83 वनडे पारियां निकल गई हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं आया. यह आंकड़ा बाबर के लिए निश्चित रूप से चिंता की बात है. खासकर इसलिए क्योंकि वे एक समय आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रहे हैं. अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या बाबर का पुराना जलवा लौटेगा या यह गिरावट लंबी खिंचने वाली है.

फैंस और एक्सपर्ट्स भी हैरान

पाकिस्तान के फैंस सोशल मीडिया पर लगातार बाबर की फॉर्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि कप्तानी का दबाव हटने के बाद बाबर को और खुलकर खेलना चाहिए था, लेकिन नतीजा उल्टा हो गया. वहीं, कुछ पूर्व खिलाड़ी मानते हैं कि बाबर की बल्लेबाजी में अब वह कमांड नजर नहीं आती जो पहले दिखती थी. रन की तलाश में वह अक्सर खुद पर दबाव बना लेते हैं और लय बिगाड़ बैठते हैं.

अब कब टूटेगा नो-सेंचुरी सिलसिला?

फैंस के मन में अब बस एक ही सवाल है बाबर आजम शतक कब लगाएंगे? श्रीलंका के खिलाफ चल रही सीरीज उनके लिए बड़ा मौका है. अगर वह यहां भी फ्लॉप रहते हैं, तो आने वाले महीनों में उन पर दबाव और बढ़ जाएगा. पाकिस्तान टीम को भी बाबर से एक बड़ी पारी की जरूरत है, ताकि टीम का टॉप ऑर्डर मजबूत नजर आए. बाबर ने खुद कहा था कि हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कि वह अपने बल्ले से जवाब दें. आने वाले मैच उनके करियर की दिशा तय कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

कोच गौतम गंभीर पहुंचे कालीघाट मंदिर, IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले की पूजा, भारतीय टीम ने किया अभ्यास

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, भारत के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

IND vs SA: टेस्ट भिड़त से पहले जानें दोनों टीम की रैंकिंग, WTC 2025-27 के लिए सीरीज बेहद अहम

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel