ePaper

IND vs SA: टेस्ट भिड़त से पहले जानें दोनों टीम की रैंकिंग, WTC 2025-27 के लिए सीरीज बेहद अहम

11 Nov, 2025 11:25 am
विज्ञापन
Ind vs Sa Shubman Gill and Temba Bavuma

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से होगी टेस्ट सीरीज

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बेहद अहम है. सीरीज से पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है, जबकि साउथ अफ्रीका तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है. जानें दोनों टीमों की ताकत, हालिया फॉर्म और रैंकिंग का पूरा हाल.

विज्ञापन

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टीमें एक बार फिर टेस्ट मैदान पर आमने-सामने होने को तैयार हैं. दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है, इसलिए हर प्वाइंट की अहमियत और बढ़ जाती है. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस इस भिड़ंत को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले यह जानना जरूरी है कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Rankings) में भारत और साउथ अफ्रीका की क्या स्थिति है. आईसीसी ने रैंकिंग को 23 अक्टूबर तक अपडेट किया है और इसके बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया है. ऐसे में मौजूदा रैंकिंग के आधार पर तस्वीर काफी दिलचस्प दिखती है. (ICC Test Rankings of India and South Africa).

ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर काबिज

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस समय ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. उसकी रेटिंग 124 अंक है, जो दूसरी टीम से काफी आगे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह बढ़त दिखाती है कि पिछले कुछ समय में उसने टेस्ट क्रिकेट में कितना दमदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड और बाकी टीमों के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की स्थिरता लगातार बनी हुई है. यही वजह है कि टेस्ट रैंकिंग में उसकी बादशाहत फिलहाल चुनौती रहित नजर आती है.

इंग्लैंड दूसरे पायदान पर

टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड 112 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. हालांकि उसकी बढ़त बहुत बड़ी नहीं है और नीचे की टीमें उसे टक्कर देने में सक्षम हैं. इंग्लैंड की टीम पिछले कुछ समय से आक्रामक बेजबॉल रणनीति से खेल रही है, जिसने फैंस को खूब प्रभावित किया है. लेकिन रैंकिंग की बात करें तो टीम को खुद को टॉप पर लाने के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है.

साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर

साउथ अफ्रीका इस समय रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है. उसकी रेटिंग 111 अंक है, यानी इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक पीछे और भारत से तीन अंक आगे. हाल ही में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली, जो 1-1 की बराबरी पर रही. इससे साफ है कि टीम फॉर्म में है और किसी भी परिस्थिति में जीतने की क्षमता रखती है. साउथ अफ्रीका को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि यही टीम मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन है. पिछले दो सालों में उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया है. भारत भले घरेलू मैदान पर उतरेगा, लेकिन साउथ अफ्रीका की चुनौती बेहद कड़ी होने वाली है.

टीम इंडिया चौथे नंबर पर

टीम इंडिया इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर है और उसकी रेटिंग 108 अंक है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज को घरेलू सीरीज में 2-0 से हराकर शानदार जीत हासिल की थी. स्पिनरों का प्रदर्शन, घरेलू परिस्थितियों का फायदा और बल्लेबाजों की स्थिरता भारत की ताकत रही है. इस बार मुकाबला पिछली सीरीज की तुलना में कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम अनुभव और तेज गेंदबाजी में बेहद मजबूत मानी जाती है. हालांकि घरेलू दर्शकों का समर्थन और पिचों की समझ भारत के पक्ष में जा सकती है.

WTC के लिहाज से मुकाबला बेहद अहम

यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों टीमों के प्वाइंट्स पर बड़ा असर डालेगी. भारत चौथे नंबर से ऊपर जाने की पूरी कोशिश करेगा, वहीं साउथ अफ्रीका अपनी तीसरी पोजीशन को पक्का करना चाहेगा. दोनों टीमों में ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच का रुख किसी भी समय बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IND A vs SA A: तीन मैच की अनऑफिशियल ODI सीरीज, जानें स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टाइमिंग

‘ऋषभ पंत के सिर्फ बैक-अप नहीं हैं ध्रुव जुरेल’, दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले गंभीर को बड़ी सलाह

IND vs SA Test: मैच का शेड्यूल, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और Live Streaming की पूरी जानकारी

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें