16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA टेस्ट सीरीज से पहले मोहम्मद सिराज का बड़ा बयान, भारत के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

Mohammed Siraj on IND vs SA Test Series: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह आत्मविश्वास में हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार फॉर्म के बाद भारत सकारात्मक माहौल में नई WTC चुनौती के लिए तैयार है. यह सीरीज टीम इंडिया के लिए अंकतालिका में आगे बढ़ने का बड़ा मौका है.

Mohammed Siraj on IND vs SA Test Series: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) दो टेस्ट मैचों की उस अहम सीरीज को लेकर काफी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, जिसकी शुरुआत शुक्रवार (14 नवंबर) से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने जा रही है. यह मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र (WTC 2025-27) का हिस्सा हैं, इसलिए टीम इंडिया के लिए हर मैच बेहद महत्वपूर्ण है. सिराज का कहना है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली सफलताओं ने टीम का मनोबल बढ़ाया है और वह अपनी बेहतरीन लय को साउथ अफ्रीका में भी जारी रखना चाहते हैं.

WTC में भारत तीसरे स्थान पर

भारत इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. टीम ने WTC 2025-27 के चक्र की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर की, फिर वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों में हराया. इन दोनों ही सीरीज में भारत के गेंदबाजों, खासकर मोहम्मद सिराज, ने दमदार प्रदर्शन किया. अब साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम से भिड़ंत भारत को प्वाइंट्स टेबल में ऊपर जाने का बड़ा मौका दे सकती है.

साउथ अफ्रीका का अभियान 

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के खिताब की रक्षा के मिशन पर है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली WTC सीरीज 1-1 से ड्रॉ खेली. हालांकि नतीजे बराबरी पर रहे. साउथ अफ्रीका पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रही है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लेकिनभारत में टीम इंडिया होम कंडीशन का फायदा उठाना चाहेगी. सिराज भी इस बात को जानते हैं और कहते हैं कि साउथ अफ्रीका को हराना कभी भी आसान नहीं रहा, लेकिन भारतीय टीम अच्छी तैयारियों के साथ मैदान में उतरेगी.

सिराज की शानदार फॉर्म

मोहम्मद सिराज पिछले कुछ महीनों से लगातार बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने 23 विकेट लेकर अपने करियर के बेस्ट प्रदर्शन में से एक दिया था. इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने दो टेस्ट में 10 विकेट चटकाए. सिराज का कहना है कि वह अपनी रफ्तार और नियंत्रण से काफी संतुष्ट हैं और कोशिश यही होगी कि इस लय का फायदा साउथ अफ्रीका में भी मिले.

चुनौती का सामना करने के लिए तैयार

सिराज ने यह भी बताया कि ड्रेसिंग रूम में माहौल बहुत अच्छा है और टीम काफी आत्मविश्वास के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरने वाली है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद से टीम में एक पॉजिटिव एनर्जी बनी हुई है. सिराज के मुताबिक, कठिन टीमों के खिलाफ खेलना हमेशा सीखने का मौका देता है और इससे पता चलता है कि किन क्षेत्रों पर और काम करने की जरूरत है.

सिराज की नजरें बड़े योगदान पर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए WTC चक्र में आगे बढ़ने के लिहाज से बेहद अहम है. सिराज चाहते हैं कि वह अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने में बड़ा योगदान दें. उन्होंने कहा कि वह अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं और नई परिस्थितियों में गेंद को प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे. अगर सिराज अपनी फॉर्म को बरकरार रखते हैं, तो भारत को इस दौरे पर बड़ी सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है और WTC प्वाइंट्स टेबल में टीम ऊंची छलांग लगा सकती है.

 ये भी पढ़ें-

IND vs SA: टेस्ट भिड़त से पहले जानें दोनों टीम की रैंकिंग, WTC 2025-27 के लिए सीरीज बेहद अहम

IND A vs SA A: तीन मैच की अनऑफिशियल ODI सीरीज, जानें स्ट्रीमिंग, शेड्यूल और टाइमिंग

Happy Birthday Sanju Samson: केरल से IPL स्टार तक का सफर, रिकॉर्ड, कप्तानी और इंटरनेशनल करियर

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel