16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Happy Birthday Sanju Samson: केरल से IPL स्टार तक का सफर, रिकॉर्ड, कप्तानी और इंटरनेशनल करियर

Happy Birthday Sanju Samson: केरल के छोटे से गांव से निकलकर संजू सैमसन ने IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है. दमदार स्ट्राइक रेट, तीन IPL शतक, शांत कप्तानी और ODI-T20 में शानदार आंकड़े उन्हें भारत का भरोसेमंद खिलाड़ी बनाते हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में उनका योगदान युवाओं को प्रेरित करता है.

Happy Birthday Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) ऐसा नाम है, जिसे अक्सर टैलेंटेड और रोचक खिलाड़ी के तौर पर देखा जाता है. केरल के एक छोटे से तटीय गांव से निकलकर उन्होंने न सिर्फ IPL में अपनी अलग पहचान बनाई, बल्कि टीम इंडिया में भी एक शांत और मजबूत खिलाड़ी के रूप में जगह बनाई. शानदार बल्लेबाजी, दमदार स्ट्राइक रेट और बेहतरीन विकेटकीपिंग के दम पर संजू आज भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद चेहरों में शामिल हैं. (Sanju Samson Journey from Kerala to IPL star).

बचपन से ही क्रिकेट का सपना

संजू सैमसन का जन्म तिरुवनंतपुरम के पास पुल्लुविला नाम के गांव में हुआ था. उनके पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल थे और खुद भी अच्छे फुटबॉलर थे, जबकि उनकी मां लिगी हाउसवाइफ थीं. बचपन में संजू दिल्ली में रहते थे, लेकिन जब वह दिल्ली की अंडर-13 टीम में जगह नहीं बना पाए, तो उनके पिता ने बड़ा कदम उठाते हुए नौकरी से इस्तीफा दे दिया. परिवार वापस केरल आ गया ताकि संजू क्रिकेट पर पूरा ध्यान दे सकें. यही फैसला उनकी जिंदगी की दिशा बदलने वाला साबित हुआ.

करियर की शुरुआत में ही क्रिकेट में धमाल

केरल लौटने के बाद संजू की प्रतिभा तेजी से सामने आई. बतौर कप्तान उन्होंने केरल U-13 टीम के लिए एक ही टूर्नामेंट में लगभग 1,000 रन ठोक दिए. इसके बाद वह U-16 और U-19 टीमों में लगातार रन बनाते हुए घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम बन गए. यही प्रदर्शन उन्हें IPL तक ले गया, जहां दुनिया ने पहली बार उनकी असली काबिलियत देखी.

IPL में धमाकेदार सफर

संजू सैमसन ने IPL में डेब्यू 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से किया. उसी साल उन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड मिला. 2025 तक संजू ने IPL में कुल 176 मैच में 4704 रन बनाए हैं. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 139 से ऊपर है. सैमसन ने अबतक IPL में तीन शतक और 26 फिफ्टी लगाई हैं. संजू का पूरा IPL सफर लगभग पूरी तरह राजस्थान रॉयल्स के साथ रहा है. सिर्फ 2012 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में थे. उनका सबसे यादगार सीजन 2024 रहा, जब उन्होंने कप्तान के तौर पर 531 रन बनाए और वह भी 153 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से. उनकी टाइमिंग, लंबे छक्के और दबाव में खेलने की आदत उन्हें RR का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनाती है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में चमक

संजू ने भारतीय टीम के लिए भी कई शानदार पारियां खेली हैं. ODI में उनका औसत 56.67 है, जो बताता है कि वह मौके मिलने पर टीम को मजबूती देते हैं. T20I में उनके नाम तीन शतक हैं और वह इस फॉर्मेट में भारत के विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी हैं. संजू 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी थे, भले ही उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. फिर भी यह उनकी टीम इंडिया यात्रा का अहम हिस्सा रहा.

शांत लेकिन मजबूत कप्तान

2021 में राजस्थान रॉयल्स ने संजू को कप्तान बनाया. उनके शांत स्वभाव, सोची-समझी रणनीति और सामने वाले को कम्फर्ट जोन देने की आदत ने उन्हें एक अलग तरह का नेता बनाया. 2022 में उनकी कप्तानी में RR फाइनल तक पहुंची और टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया. संजू को साइलेंट लीडर कहा जाता है ऐसा कप्तान जो ज्यादा बोलता नहीं, लेकिन टीम को प्रेरित जरूर करता है. वह युवा खिलाड़ियों को लगातार मौका देते हैं और खुद उदाहरण बनकर टीम के लिए रास्ता तैयार करते हैं.

ये भी पढ़ें-

IPL कमाई, BCCI कॉन्ट्रैक्ट, प्रॉपर्टी और कार कलेक्शन, जानें कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं संजू सैमसन

सैमसन–जडेजा ट्रेड में बड़ा ट्विस्ट! CSK और RR के बीच IPL इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल डील पर सस्पेंस बढ़ा

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel