10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pak Vs Sco T20 WC: स्कॉटलैंड को हराकर पाकिस्तान टॉप पर, सेमीफाइनल में 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

Pakistan beat Scotland by 72 runs पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाया. जिसके बाद स्कॉटलैंड को 20 ओवर में केवल 117 रन पर ही रोक दिया.

Pakistan Vs Scotland T20 WC टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 ग्रुप 2 मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत के बाद पाकिस्तान 10 अंकों के साथ अपने ग्रुप में टॉप की टीम बनकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सेमीफाइनल में 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाया. जिसके बाद स्कॉटलैंड को 20 ओवर में केवल 117 रन पर ही रोक दिया.

Also Read: T20 WC 2021: ये हैं सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चार टीमें, भारत सहित दिग्गज टीमें बाहर, देखें पूरा शेड्यूल

पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने केवल 18 गेंदों में 6 छक्कों और एक चौके की मदद से नाबाद 54 रन बनाये. जबकि कप्तान बाबर आजम ने 47 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाये. हफिज ने 31 रन बनाये.

शोएब मलिक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गये हैं. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. उन्होंने 2007 में केवल 12 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. उसके बाद 2014 में स्टीफन मायबर्ग 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. फिर 18 गेंदों में अर्धशतक जमाने वालों में ग्लेन मैक्सवेल, केएल राहुल और शोएब मलिक हो गये हैं.

स्कॉटलैंड की ओर से रिची बेरिंगटन ने खेली ऑलराउंडर पारी

स्कॉटलैंड की ओर से केवल रिची बेरिंगटन ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 37 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाये. इसके अलावा स्कॉटलैंड का एक भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े को नहीं छूआ. दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी में शादाब खान ने दो विकेट चटकाये. जबकि शाहिन अफरीदी, रउफ और हसन अली ने एक-एक विकेट चटकाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें