21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिकॉक का शानदार शतक, दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की पाकिस्तान पर एकतरफा जीत

PAK vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने 269 रन बनाए, लेकिन डिकॉक और जोर्जी की बड़ी साझेदारी ने मैच एकतरफा कर दिया. नांद्रे बर्गर ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ी. इस जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई.

PAK vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर शानदार वापसी की. मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 269 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका ने सिर्फ दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी, बॉलिंग और साझेदारियां पाकिस्तान के लिए भारी साबित हुईं. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 123 रन की पारी खेली.

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

पाकिस्तान के लिए मैच की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को पहले ओवर में ही बड़ा झटका फखर जमां के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले आउट हो गए. नांद्रे बर्गर ने अपनी तेज और सटीक गेंदबाजी से पाकिस्तान की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. बर्गर ने पहले फखर को आउट किया. इसके बाद उन्होंने बाबर आजम (11) और मोहम्मद रिजवान (4) को भी पवेलियन भेज दिया. सिर्फ 22 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद पाकिस्तान दबाव में आ गया और टीम को पारी संभालने में समय लगा.

सईम और सलमान ने पारी को संभाला

टॉप ऑर्डर के जल्दी टूट जाने के बाद सईम आयूब और सलमान आगा ने समझदारी से बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को 100 के पार पहुंचाया. दूसरे वनडे में सईम आयूब ने 53 रन बनाए. वहीं सलमान आगा ने शानदार 69 रनों की पारी खेली. दोनों ने बीच के ओवरों में रनगति को संभाला और साझेदारी बनाई, लेकिन सेट होने के बाद बड़े शॉट खेलते हुए आयूब आउट हो गए. इसके बाद सलमान भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए.

मोहम्मद नवाज ने दी अच्छी फिनिशिंग

पारी के आखिरी हिस्से में मोहम्मद नवाज पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा योगदान दिया. उन्होंने 59 गेंदों पर 59 रनों की अच्छी पारी खेलते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा प्रभावी गेंदबाज रहे नांद्रे बर्गर, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए. उनका साथ दिया नकबायोमजी पीटर ने, जिन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए. 269 का स्कोर ठीक-ठाक था, लेकिन पिच और हालात बल्लेबाज़ी के अनुकूल थे, जिसकी वजह से यह टारगेट छोटा साबित हुआ.

डिकॉक–प्रीटोरियस की तूफानी शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया. क्विंटन डिकॉक और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस की जोड़ी ने शुरुआती पावरप्ले में ही मैच का रूख बदल दिया. दोनों खिलाड़ियों ने 71 गेंदों पर 81 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. प्रीटोरियस 40 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए.

डिकॉक और जोर्जी की शातकीय साझेदारी

पहले विकेट के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वे मुकाबले में वापसी कर पाएंगे, लेकिन टोनी डे जोर्जी ने डिकॉक के साथ मिलकर सारी उम्मीदें खत्म कर दीं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन की विशाल साझेदारी की. जोर्जी ने 63 गेंदों पर 76 रन बनाए. डिकॉक ने 119 गेंदों पर शानदार 123 रन ठोक डाले. उनकी पारी में 8 चौके और 7 जोरदार छक्के शामिल थे. साउथ अफ्रीका ने 41वें ओवर में ही मैच आसानी से जीत लिया.

ये भी पढ़ें-

‘तुम चुप रहो…’, जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर भड़के सचिन तेंदुलकर, तब रवि शास्त्री ने रोका

IND vs AUS: सुंदर ने चटकाए 8 गेंद पर 3 विकेट, टीम इंडिया ने 48 रनों से दर्ज की शानदार जीत

ED के लपेटे में शिखर धवन और सुरेश रैना, 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel