NZ vs SA Kane Williamson: गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के करिश्माई बल्लेबाज केन विलियमसन ने एक बार फिर अपने बल्ले का जादू बिखेरा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों में 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर उन्होंने इतिहास रच दिया. उनकी इस शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 6 विकेट 362 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह स्कोरबोर्ड किसी भी सेमीफाइनल में एक बड़ा टारगेट माना जाता है.
यह भी पढ़ें- हारकर भी डेविड मिलर बने बाजीगर, सहवाग को पीछे छोड़ चैंपियंस ट्रॉफी में लहराया परचम
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी खा गया कई क्रिकेटरों का करियर, स्टीव स्मिथ के बाद बांग्लादेश के इस स्टार ने भी लिया संन्यास
19,000 अंतरराष्ट्रीय रन का ऐतिहासिक आंकड़ा पार
विलियमसन की इस यादगार पारी का महत्व सिर्फ उनके शतक तक सीमित नहीं रहा. इस मैच में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 19,000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन गए. खास बात यह रही कि उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 440 पारियों में हासिल की, जिससे वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (399 पारी), सचिन तेंदुलकर (432 पारी) और ब्रायन लारा (433 पारी) ही हैं.
रिकॉर्ड्स की झड़ी- द्रविड़ और स्मिथ की बराबरी
विलियमसन की इस पारी ने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया.
- उन्होंने एबी डिविलियर्स (47 अंतर्राष्ट्रीय शतक) को पीछे छोड़ दिया.
- वह 48 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर चुके हैं.
- चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, स्टीफन फ्लेमिंग का 441 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए.
- वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरा शतक लगाने वाले गिने-चुने बल्लेबाजों में शामिल हुए.
विलियमसन ने जड़ा शानदार शतक
विलियमसन की बल्लेबाजी की खासियत उनका संतुलन और क्लासिक तकनीक रही है. इस मैच में उन्होंने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली. शुरुआत में संयम दिखाने के बाद, उन्होंने अपने ट्रेडमार्क स्ट्रोक – स्ट्रेट ड्राइव, फ्लिक और स्कूप का शानदार इस्तेमाल किया. 19,000 रन का ऐतिहासिक मुकाम भी उन्होंने अपने पसंदीदा रैंप शॉट से हासिल किया, जो विकेटकीपर के सिर के ऊपर से गया.
रचिन रविंद्र के साथ मजबूत साझेदारी
विल यंग के जल्दी आउट होने के बाद केन विलियमसन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और रचिन रविंद्र के साथ मिलकर न्यूजीलैंड की पारी को मजबूती दी. दोनों ने 154 गेंदों पर 164 रन की साझेदारी की, जिसने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बना दिया. रविंद्र ने 108 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें मार्को जेनसन की गेंदों पर लगातार तीन चौके भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें- कभी चीते की तरह दहाड़े, कभी रोते रहे पर टीम से हुए बाहर; भारत से हार नहीं पची और स्मिथ ने ODI को कहा- अलविदा