30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने लिया संन्यास, आईपीएल में मचा चुका है कोहराम

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. पूरन के संन्यास लेना टीम के लिए मुश्किल का समय है. पूरन का हालिया आईपीएल फॉर्म काफी शानदार रहा है.

Nicholas Pooran Retirement: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मंगलवार, 10 जून 2025 को महज 29 वर्ष की आयु में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. इस फैसले से क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है. पूरन ने अपनी बल्लेबाजी से पिछले कुछ सालों में वेस्टइंडीज क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं.

निकोलस पूरन का अंतरराष्ट्रीय करियर

निकोलस पूरन ने 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में कदम रखा. उन्होंने 61 वनडे मैचों में 1983 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 106 मैचों में 2275 रन बनाए, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 19 नवंबर 2024 को बांग्लादेश के खिलाफ था.

पूरन ने वेस्टइंडीज की कप्तानी भी किया

मई 2022 में, पूरन को कीरोन पोलार्ड के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वेस्टइंडीज के वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. हालांकि, 2022 के टी20 विश्व कप में टीम की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

पूरन ने किया संन्यास का एलान

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए, पूरन ने लिखा, “यह खेल जिससे हम प्यार करते हैं, उसने हमें बहुत खुशी दी है और देता रहेगा. कभी नहीं भूलने वाली यादें और वेस्टइंडीज के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका. मैरून रंग पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना 100 प्रतिशत देना. मेरे लिए इसका क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए हमेशा सम्मान की बात रहेगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel