एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) इस समय रोमांचक दौर में है. आठ टीमें खिताब की दौड़ में हैं और अब तक छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को करारा झटका लगा है. टीम का भरोसेमंद तेज गेंदबाज नवीन उल हक (Naveen ul Haq) चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. हालांकि, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने तुरंत उसके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. नवीन की जगह अब तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई (Abdullah Ahmadzai) को मुख्य स्क्वाड में शामिल किया गया है. अफगानिस्तान की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है और अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग को हराकर उसने सुपर-4 की राह आसान कर ली है. ऐसे में अहमदजई के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा. (Naveen ul Haq ruled out of Asia Cup 2025).
अफगानिस्तान को बड़ा झटका
अफगानिस्तान टीम के लिए नवीन उल हक का बाहर होना बड़ा झटका है. वे टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाजों में से एक हैं और कई अहम मौकों पर अफगानिस्तान को जीत दिला चुके हैं. पिछले दिनों उनके कंधे में चोट लगी थी. एसीबी की मेडिकल टीम ने जांच के बाद यह साफ कर दिया कि नवीन अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें आराम की जरूरत है. अफगानिस्तान के लिए यह नुकसान इसलिए भी बड़ा है क्योंकि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने पर टीम को मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की जरूरत पड़ेगी.
मेडिकल टीम ने क्यों लिया फैसला
ACB की मेडिकल टीम ने स्पष्ट किया है कि नवीन को कोई नई चोट नहीं लगी है, बल्कि पुरानी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. उनके कंधे पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी और यही कारण रहा कि उन्हें मैदान पर वापसी की अनुमति नहीं मिली. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वे केवल तभी खेल पाएंगे जब पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने किसी तरह का जोखिम न उठाते हुए उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
अब्दुल्ला अहमदजई की एंट्री
नवीन उल हक की जगह अब्दुल्ला अहमदजई को टीम में शामिल किया गया है. अहमदजई को पहले रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था, लेकिन अब वे मुख्य स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं. अहमदजई ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और एक टी20 मैच में एक विकेट लिया. वे युवा और तेज गेंदबाज हैं, जिन पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भरोसा है. एशिया कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट उनके लिए अनुभव जुटाने और खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा.
अफगानिस्तान का अब तक का प्रदर्शन
अफगानिस्तान की टीम ने एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच शानदार अंदाज में खेला. टीम ने हॉन्गकॉन्ग को 94 रन से हराकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के बाद अफगानिस्तान को सुपर 4 में पहुंचने की प्रबल दावेदार माना जा रहा है. बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने लाजवाब खेल दिखाया. अब बांग्लादेश के खिलाफ अगला मैच टीम के लिए अहम होगा. अगर यह मुकाबला अफगानिस्तान जीत लेता है, तो सुपर 4 का टिकट पक्का हो जाएगा.
सुपर 4 की दौड़ में अफगानिस्तान की उम्मीदें
अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में एशियाई क्रिकेट में मजबूत पहचान बनाई है. इस बार भी टीम संतुलित नजर आ रही है. हालांकि, नवीन उल हक जैसे अनुभवी गेंदबाज की कमी टीम को जरूर खलेगी. ऐसे में युवा अब्दुल्ला अहमदजई पर दबाव रहेगा कि वे मौके का फायदा उठाकर टीम को जीत दिलाएं. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मैच टीम के लिए सुपर 4 में एंट्री का गेटवे साबित हो सकता है. अगर अफगानिस्तान जीत जाता है, तो सेमीफाइनल जैसी रोमांचक जंग में भी उसका दावा मजबूत हो जाएगा.
ये भी पढे़ं-
IND vs PAK मैच में वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर की खुली पोल, पाक कोच हेसन के बयान का बना मजाक
प्लीज इंडिया प्लीज ये कर दो, अपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने मांगी भीख, देखें Video

