IND vs PAK Match World Best Spinner Exposed: भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच हमेशा से हाई-वोल्टेज मुकाबले माने जाते हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान के नए कोच माइक हेसन (Mike Hesson) का बयान सुर्खियों में रहा. हेसन ने मोहम्मद नवाज (Mohammed Nawaz) को वर्ल्ड का बेस्ट स्पिनर बताया था. हालांकि, दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के इस ग्रुप-ए मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने नवाज को ऐसा निशाना बनाया कि यह दावा हास्यास्पद लगने लगा. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी में लड़खड़ाई और फिर गेंदबाजी में भी बिखर गई. वहीं भारत ने सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह पक्की कर ली.
हेसन का बड़ा दावा और गांगुली की चुटकी
मैच से पहले पाकिस्तान कोच माइक हेसन ने कहा था “हमारे पास मोहम्मद नवाज हैं, जो इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं. बीते छह महीनों से वह रैंकिंग में भी ऊपर रहे हैं.” हेसन का यह बयान क्रिकेट जगत में काफी चर्चा का विषय बना. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी मजाकिया अंदाज में कहा था “ठीक है, तो इस बार उस स्पिनर को साबित करना होगा कि कोच की सोच गलत नहीं है.” लेकिन मैच के बाद यही बयान हेसन के लिए सिरदर्द बन गया.
नवाज की निराशाजनक गेंदबाजी
भारत की पारी में मोहम्मद नवाज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने तीन ओवर में 27 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं लिया. उनका इकॉनमी रेट 9 का रहा. पहले ही ओवर में तिलक वर्मा ने उन पर दो चौके जड़े और कुल 13 रन बटोरे. इसके बाद आखिरी ओवर में भी नवाज को 10 रन पड़े. इतना ही नहीं, उन्होंने तिलक का एक आसान कैच भी ड्रॉप कर दिया, जिससे पाकिस्तान की उम्मीदें और कमजोर हो गईं. नतीजा यह हुआ कि कोच के ‘बेस्ट स्पिनर’ की छवि धराशायी हो गई.
भारतीय स्पिनरों का जलवा
जहां पाकिस्तान के स्पिनर नाकाम रहे, वहीं भारत के स्पिनरों ने दमदार प्रदर्शन किया. अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने मिलकर पांच विकेट चटकाए और पाकिस्तान की बल्लेबाजी को पूरी तरह झकझोर दिया. बल्लेबाजी में भी भारतीय टीम ने आक्रामक खेल दिखाया और 128 रनों के लक्ष्य को महज 16 ओवर में हासिल कर लिया. कप्तान शुभमन गिल और तिलक वर्मा ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और बाद में अन्य बल्लेबाजों ने काम आसान कर दिया.
पाकिस्तान टीम की कमजोर कड़ी
पाकिस्तान की बल्लेबाजी का हाल इतना खराब रहा कि टीम 100 रन के पार भी शाहीन शाह अफरीदी की तूफानी पारी से पहुंच सकी. शाहीन ने मात्र 16 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें चार छक्के शामिल थे. अगर उनकी यह पारी नहीं होती तो पाकिस्तान की स्थिति और भी शर्मनाक होती. बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए. यही वजह रही कि पूरी टीम 127 पर ही सिमट गई और गेंदबाजी में भी कोई असरदार प्रदर्शन नहीं कर सकी.
ये भी पढे़ं-
प्लीज इंडिया प्लीज ये कर दो, अपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने मांगी भीख, देखें Video
मोहम्मद सिराज को मिला ICC का बड़ा अवार्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन के दम पर जीता खिताब

