14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni: धोनी ने 17 साल पहले आज ही के दिन किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू, फैन्स ऐसे कर रहे याद

ms dhoni international debut एमएस धोनी एक कप्तान, एक विकेटकीपर और एक कप्तान के रूप में अपनी अमिट छाप वर्ल्ड क्रिकेट में छोड़ दी है. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं है.

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं. फैन्स उनकी उपलब्धियों को याद कर रहे हैं और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. दरअसल आज ही के दिन एमएस धोनी ने वर्ल्ड क्रिकेट में कदम रखा था.

जब माही ने 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया था, तो किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि छोटे से शहर रांची का रहने वाला यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमक उठेगा. लोकप्रियता के मामले में महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर, तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, कपिल देव, सुनील गावस्कर से कहीं कम नहीं है.

Also Read: महेंद्र सिंह धोनी का पहला प्यार है आर्मी, जब मैच के दौरान सेना को याद करने पर हुआ था हंगामा

एमएस धोनी एक कप्तान, एक विकेटकीपर और एक कप्तान के रूप में अपनी अमिट छाप वर्ल्ड क्रिकेट में छोड़ दी है. उनके नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिसे तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नहीं है.

धोनी अपने डेब्यू मैच में केवल एक गेंद ही खेल पाये थे और शून्य पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. लेकिन उसके बाद धोनी ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और न केवल रनों की पहाड़ बना दिया, बल्कि अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी के तीन-तीन ट्रॉफी भी दिलाये.

एक नजर धोनी के करियर पर

2004 में डेब्यू किया. 2005 में सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने. 2006 में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन, 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और इसी साल धोनी को खेल रत्न भी दिया गया.

2008- आईसीसी ने धोनी को साल का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना. 2009 – पद्मश्री, 2010 में एशिया कप और आईपीएल का खिताब. 2011 – आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का खिताब और आईपीएल में भी चेन्नई को लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाया.

2012 – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के रूप में 100 जीत. 2013 – चैंपियंस ट्रॉफी, 2014 – चैंपियंस लीग ट्वेंटी20, 2015 – बतौर कप्तान 100 वनडे जीत. 2016 – एशिया कप और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 शिकार. 2018- आईपीएल चैंपियन और पद्मभूषण. 2019- 350 वनडे मैच, 2020- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा और 2021 – आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाया.

धोनी ने 90 टेस्ट में 6 शतक, एक दोहरा शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4876 रन बनाये. जबकि 350 वनडे में 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 98 मैच खेलकर 2 अर्धशतक की मदद से 1617 रन बनाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें