MS Dhoni: गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराने के बाद जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधा उत्तर नहीं दिया, बल्कि सस्पेंस कायम रखा. इस दौरान उन्होंने बातचीत में ये बताया कि आने वाले दिनों में वे कहां अपना समय गुजारना चाहते हैं और उनकी योजना क्या है? धोनी ने भविष्य के सवाल पर कहा, वे फिलहाल अपने गृह नगर रांची लौटेंगे और बाइक राइड का आनंद उठाएंगे.
MS DHONI IS NOT RETIRING 🥹
— Amit 𝕏 (@AMITZZZ_) May 25, 2025
Dhoni responded to questions about his retirement. He also gave a tight slap — indirectly — to those asking him to retire 💀
See you next year – The Man, The Myth, The Legend Thala 🦁#CSKvsGT #GTvsCSK #MSDhoni pic.twitter.com/3CoHIJHvwE
आईपीएल रिटायरमेंट पर क्या बोले धोनी?
महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट के सवाल पर कहा, “मेरे पास फैसला करने के लिए 4 से 5 महीने हैं. अगर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगे तो कई तो 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे.” धोनी ने आगे कहा, “जरूरी है कि आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं. टीम को आपकी जरूरत कितनी है. मेरे पास सोचने के लिए काफी समय है. फिलहाल मैं रांची लौटूंगा. काफी लंबे समय से घर नहीं गया हू्ं. बाइक राइड का आनंद उठाएंगा. फिर फैसला करूंगा.”
MS DHONI IS NOT RETIRING 🥹
— Taza khabar (@Tazakhabar007) May 25, 2025
Dhoni responded to questions about his retirement. He also gave a tight slap — indirectly — to those asking him to retire 💀#CSKvsGT #GTvsCSK #MSDhoni pic.twitter.com/sncbVkaRDF
कैसा रहा एमएस धोनी के आईपीएल 2025?
महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2025 एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में बहुत अच्छा नहीं रहा. उनकी कप्तानी में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. हालांकि आखिरी मुकाबले में जिस तरह से चेन्नई को 83 रनों की धमाकेदार जीत मिली है, हार के गम को भूला दिया. एक बल्लेबाज के रूप में धोनी ने 14 मैचों की 13 पारियों में 196 रन बनाए. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 30 रन रहा है. धोनी के बल्ले से 12 चौके और 12 छक्के निकले.