26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

MS Dhoni: रांची आकर ये काम करना चाहते हैं एमएस धोनी, Video में देखें माही ने क्या बताया?

MS Dhoni: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर 25 मई रविवार को समाप्त हो गया. अपने आखिरी मुकाबले में CSK ने गुजरात टाइटंस को 83 रन से रौंद डाला. केवल 4 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रहते हुए मौजूदा सीजन से चेन्नई की विदाई हो गई. आखिरी मुकाबला खेलने के साथ ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया. सोशल मीडिया में कयास लगने लगे थे कि एमएस धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया. लेकिन धोनी तो ठहरे धोनी. आखिरी समय तक पत्ता नहीं खोलते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर सस्पेंस कायम रखा.

MS Dhoni: गुजरात टाइटंस को 83 रन से हराने के बाद जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सीधा उत्तर नहीं दिया, बल्कि सस्पेंस कायम रखा. इस दौरान उन्होंने बातचीत में ये बताया कि आने वाले दिनों में वे कहां अपना समय गुजारना चाहते हैं और उनकी योजना क्या है? धोनी ने भविष्य के सवाल पर कहा, वे फिलहाल अपने गृह नगर रांची लौटेंगे और बाइक राइड का आनंद उठाएंगे.

आईपीएल रिटायरमेंट पर क्या बोले धोनी?

महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट के सवाल पर कहा, “मेरे पास फैसला करने के लिए 4 से 5 महीने हैं. अगर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगे तो कई तो 22 साल की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे.” धोनी ने आगे कहा, “जरूरी है कि आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं. टीम को आपकी जरूरत कितनी है. मेरे पास सोचने के लिए काफी समय है. फिलहाल मैं रांची लौटूंगा. काफी लंबे समय से घर नहीं गया हू्ं. बाइक राइड का आनंद उठाएंगा. फिर फैसला करूंगा.”

कैसा रहा एमएस धोनी के आईपीएल 2025?

महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2025 एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में बहुत अच्छा नहीं रहा. उनकी कप्तानी में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा. हालांकि आखिरी मुकाबले में जिस तरह से चेन्नई को 83 रनों की धमाकेदार जीत मिली है, हार के गम को भूला दिया. एक बल्लेबाज के रूप में धोनी ने 14 मैचों की 13 पारियों में 196 रन बनाए. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 30 रन रहा है. धोनी के बल्ले से 12 चौके और 12 छक्के निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel