13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलत मत समझिए, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज…, मोईन अली ने छेड़ी नई बहस, बयान से पड़ोसियों में उबाल

Pakistani Pacers: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की तमाम असफलताओं में उसके गेंदबाजों का बुरा प्रदर्शन भी एक कारक रहा. मोईन अली ने टूर्नामेंट खत्म होने के बाद पाक की इसी कमजोरी को ध्यान में रखते हुए बयान दिया है.

Pakistani Pacers: बड़े अरमानों से आईसीसी के एक बड़े इवेंट को होस्ट करने के लिए पाकिस्तान ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. 1996 के बाद पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट को आयोजित करना बेहद बुरा अनुभव साबित हुआ. वह 2009 के बाद पहली होस्ट टीम बनी जो लीग स्टेज में ही बाहर हो गई. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत से हार का सामना करना पड़ा तो बांग्लादेश के साथ मैच बारिश के कारण धुल गया. यानी वह बिना कोई मैच जीते मिनी विश्वकप से बाहर हुआ. इससे बड़ी दुर्गति तब हुई जब ट्रॉफी समारोह के दौरान मंच पर किसी पाकिस्तानी अधिकारी को नहीं बुलाया गया. हर पहलू ने पाकिस्तान क्रिकेट की तैयारी और रणनीति पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए. अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने हाल ही में समाप्त हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उसकी तेज गेंदबाजी इकाई पर सवाल उठाए हैं. Pakistan Cricket.

मोईन अली (Moin Ali) ने चर्चा छेड़ी है कि क्या पाकिस्तान सच में विश्व की शीर्ष टीमों में शामिल होने लायक है. इंग्लैंड के ही उनके साथी खिलाड़ी आदिल राशिद के साथ एक पॉडकास्ट के दौरान मोईन अली ने यह बयान दिया, जिसने क्रिकेट जगत में एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बातचीत के दौरान, मोईन अली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ की प्रतिभा को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिनना सही नहीं होगा.

“अच्छे हैं, लेकिन सर्वश्रेष्ठ नहीं”– मोइन अली

इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर मोइन अली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की क्षमताओं को लेकर एक बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अपने गेंदबाजों को हद से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है. मोइन अली ने कहा, “पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. वे अच्छे हैं, लेकिन सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं. अगर आप हाल के मैचों को देखें, तो इन गेंदबाजों ने कोई ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है जिससे उन्हें दुनिया के टॉप बॉलर्स में रखा जाए.” उन्होंने कहा, “नसीम शाह, शाहीन और हारिस राउफ बहुत अच्छे हैं, मुझे गलत मत समझिए. हम यह नहीं कह रहे हैं कि वे बुरे हैं, लेकिन वे सर्वश्रेष्ठ भी नहीं हैं.”

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी गेंदबाजों का फ्लॉप शो

नसीम शाह की गेंदबाजी भी साधारण रही. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 63 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि भारत के खिलाफ 8 ओवर में 37 रन देकर कोई विकेट नहीं झटका. शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 68 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके. भारत के खिलाफ भले ही उन्होंने दो विकेट लिए, लेकिन 8 ओवर में 74 रन खर्च कर दिए. हारिस रउफ की गेंदबाजी सबसे अधिक महंगी साबित हुई. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 83 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि भारत के खिलाफ 7 ओवर में 52 रन देकर खाली हाथ लौटे. मोईन अली के बयान के बाद सोशल मीडिया पर तमाम पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने आवाज उठाई है.

पाकिस्तान टीम के लिए आगे की चुनौती

चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम में काफी फेरबदल हुए हैं. टी20 टीम की कमान मोहम्मद रिजवान से छीन ली गई है. बाबर आजम भी उस टीम का हिस्सा नहीं हैं. पाक टीम 16 मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में शाहीन अफरीदी और हारिस रउफ टी20 टीम का हिस्सा होंगे, जबकि नसीम शाह वनडे टीम में खेलेंगे. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इस बार अपनी आलोचनाओं का जवाब प्रदर्शन से दे पाते हैं या फिर एक बार फिर टीम की रणनीति पर सवाल उठते हैं.

2005 में जहीर खान को स्टेडियम में मिला प्रेम प्रस्ताव, 20 साल बाद फिर बना मोमेंट, वायरल हुई तस्वीर

इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा ही रहेंगे कप्तान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा, BCCI सूत्र ने भी की पुष्टि

पाकिस्तान की लगी लॉटरी, एक और ICC टूर्नामेंट करेगा होस्ट, अगले महीने से शुरू होंगे मुकाबले

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel