28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी को मिली इंडिया महाराजा टीम में जगह, लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आयेंगे नजर

जनवरी 2022 में ही लीजेंड्स क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी. इस टूर्नामेंट में तीन टीमों के बीच मुकाबला होगा. एक टीम इंडिया महाराजा की होगी. दूसरी टीम एशिया की होगी. जबकि तीसरी टीम विश्व एकादश की होगी. मोहम्मद कैप और स्टुअर्ट बिन्नी को इंडिया महाराजा की टीम में जगह मिली है.

नयी दिल्ली : मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी 20 जनवरी, 2022 से मस्कट, ओमान में शुरू होने वाले लीजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए भारत महाराजा टीम में शामिल किये गये हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के आयुक्त रवि शास्त्री ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी का भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान है और इसी तरह मुझे लगता है कि लीग में भी उनकी बहुत बड़ी भूमिका होगी. मैं उन्हें लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता हूं.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि हम भारत महाराजा टीम में मोहम्मद कैफ और स्टुअर्ट बिन्नी को बोर्ड में शामिल करने के लिए उत्साहित हैं. उनका समावेश बहुत अनुभव और विविधता लायेगा. मुझे यकीन है कि वे माहौल में आग लगा देंगे. एलएलसी के पहले सीजन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अन्य क्रिकेट देशों के पूर्व क्रिकेटर शामिल होंगे.

Also Read: Road Safety World Series 2021: सहवाग ने खेली ताबड़तोड़ पारी और स्टेडियम में गूंजा सचिन-सचिन, इंडिया लीजेंड्स ने लगाई जीत की हैट्रिक

इन खिलाड़ियों को भारत, एशिया और शेष विश्व का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन टीमों में विभाजित किया गया है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को क्रिकेट के महापुरुषों को अपने प्रतिस्पर्धी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में पसीना बहाते देखने को मिलेगा. हाल ही में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की.

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया जनवरी 2022 में खेले जाने वाले लीग के सभी मैचों को सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 चैनलों पर लाइव प्रसारण करेगी. एसपीएन के प्रीमियम ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भारत में देखा जा सकेगा.

Also Read: Road Sefety World Series 2021 : पठान की आतिशी पारी बेकार, रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत लीजेंड्स को 6 रन से हराया
इंडिया महाराजा टीम

वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, इरफान पठान, यूसुफ पठान, बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगर, नयन मोंगिया और अमित भंडारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें