20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI Rankings: आईसीसी रैंकिंग में मिताली राज का दबदबा, मंधाना भी टॉप 10 में शामिल

मिताली राज का आईसीसी वनडे रैंकिंग में दबदबा कायम है. जबकि स्मृति मंधाना भी टॉप 10 में शामिल हो गयी हैं. मंधाना 7वें स्थान पर मौजूद हैं.

ICC ODI Rankings: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का आईसीसी वनडे रैंकिंग में दबदबा कायम है. मिताली वनडे रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं, जबकि न्यूजीलैंड की एमी सैटरथवेट ने शीर्ष पांच में वापसी की.

मिताली के नाम 762 रेटिंग अंक हैं. इस सूची में शीर्ष 10 में स्मृति मंधाना भी शामिल है जो सातवें स्थान पर है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में नाबाद 79 रन की पारी खेलने वाली सैटरथवेट ने शीर्ष पांच में वापसी की.

Also Read: ICC T-20 रैंकिंग में विराट कोहली चौथे नंबर पर बरकरार, जानें और किस भारतीय बल्लेबाज को मिली जगह

पिछली रैंकिंग सूची में मिताली के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली नवीनतम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर खिसक गयीं है.

Also Read: ICC T-20 World Cup के बाद रवि शास्त्री देंगे चीफ कोच से इस्तीफा! जानें किसे मिलेगी नयी जिम्मेदारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय मैचों से बाहर रहने के कारण उनका एक रेटिंग अंक घट गया. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 107 गेंदों में 89 रन की मैच जिताने वाली पारी के दम पर वह शीर्ष 10 खिलाड़ियों में जगह बनाने में सफल रही.

वह नताली साइवर और लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर है. अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी एक स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि स्पिनर पूनम यादव गेंदबाजों में नौवें स्थान पर बनी हुई हैं.

भारत की दीप्ति शर्मा ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी की अगुवाई वाली हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें