ePaper

AUS VS SL: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग11

16 Oct, 2023 9:46 am
विज्ञापन
AUS VS SL: ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग11

विश्व कप 2023 का 14वां मैच सोमवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका खेला जाना है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे खेला जाएगा. मैच से पहले चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11.

विज्ञापन

विश्व कप 2023 का 14वां मैच सोमवार को  ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका खेला जाना है. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अब तक विश्व कप में 2-2 मुकाबले खेले हैं. लेकिन दोनों में से कोई भी टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है. सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले में किसी एक टीम का खाता खुलेगा. दोनों टीमें  ये मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी. जो भी टीम ये मुकाबला हारेगी उनका सुपर-4 में पहुंचना बिल्कुल नामुमकिन हो जाएगा. ये मुकाबला काफी रोमांच से भरा हुआ होगा. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड तो हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग 11.

AUS VS SL: हेड टू हेड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल मिलाकर 102 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के हावी रही है. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 63 मुकाबलों में जीत दर्ज की है वहीं श्रीलंका ने 35 मैच अपने नाम किए हैं. कुल चार मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं. विश्व कप की बात करे तो दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने हुई हैं , जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आठ मैच जीते हैं और श्रीलंका ने केवल एक मैच जीता है. एक गेम का कोई नतीजा नहीं निकला. ऑस्ट्रेलिया पर श्रीलंका की एकमात्र जीत एक प्रतिष्ठित जीत थी, जो 1996 के लाहौर में विश्व कप फाइनल में हुई थी.

कुल खेले गए मैच: 102

ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गए मैच: 63

श्रीलंका द्वारा जीते गए मैच: 35

मैच टाई: 0

बिना परिणाम वाले मैच: 4

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • पैट कमिंस (कप्तान)

  • डेविड वॉर्नर

  • मार्नस लाबुशेन

  • स्टीव स्मिथ

  • कैमरन ग्रीन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • मिचेल मार्श

  • एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)

  • एडम जैम्पा

  • जोश हेजलवुड

  • मिचेल स्टार्क

श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग 11

  • कुसल मेंडिस (कप्तान)

  • चरिथ असलंका

  • डिमुथ करुणारत्ने

  • पाथुम निसंका

  • सदीर समरविक्रमा

  • चमीका करुणारत्ने

  • धनंजय डि सिल्वा

  • डुनिथ वेल्लालागे

  • कुसल परेरा

  • महीश तीक्षणा

  • मथीशा पथिराना

विज्ञापन
Vaibhaw Vikram

लेखक के बारे में

By Vaibhaw Vikram

वैभव विक्रम डिजिटल पत्रकार हैं. खेल, लाइफस्टाइल, एजुकेशन, धर्म में रुचि है और इसी विषय पर अपने विचार प्रकट करना पसंद है. क्रिकेट से बहुत लगाव है. वर्तमान में प्रभात खबर के खेल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें