कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वह CPL इतिहास में 3000 या उससे अधिक रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पोलार्ड से पहले जॉनसन चार्ल्स और आंद्रे फ्लेचर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं. सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पोलार्ड ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया. यही नहीं, इस दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 950 छक्कों का आंकड़ा भी छू लिया और इस फॉर्मेट में क्रिस गेल के बाद सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए.
CPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2013 से टी20 क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट रहा है. इसमें कई दिग्गज कैरेबियाई और विदेशी खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करते आए हैं. रन बनाने के मामले में सबसे आगे जॉनसन चार्ल्स हैं. उन्होंने CPL में अब तक 125 मैचों में 3483 रन बनाए हैं. दूसरे स्थान पर आंद्रे फ्लेचर हैं, जिनके नाम 126 मैचों में 3425 रन दर्ज हैं. अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कायरन पोलार्ड का नाम जुड़ चुका है. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे पोलार्ड ने 132 मैचों में 3032 रन पूरे कर लिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट और फिनिशिंग क्षमता उन्हें इस लीग के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक बनाता है.
सेंट किट्स के खिलाफ पोलार्ड की तूफानी पारी
CPL 2025 के 19वें मैच में पोलार्ड का बल्ला आग उगलता नजर आया. 38 वर्षीय ऑलराउंडर ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और आठ छक्के निकले. उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी भी की. पूरन ने 52 रनों की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर ट्रिनबागो की टीम 20 ओवर में 179 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स की टीम निर्धारित ओवरों में 167/6 रन ही बना सकी और ट्रिनबागो ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया.
T20 क्रिकेट में पोलार्ड के 950 सिक्स
कायरन पोलार्ड अपनी पावर-हिटिंग क्षमता के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. सेंट किट्स के खिलाफ उनकी विस्फोटक पारी के दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 950 छक्कों का आंकड़ा भी पूरा कर लिया. टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह सिर्फ यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल से पीछे हैं. गेल ने 463 मैचों में 1056 सिक्स लगाए हैं. पोलार्ड इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जो यह साबित करता है कि उनकी हिटिंग क्षमता अब भी बरकरार है.
CPL में पोलार्ड का योगदान
कायरन पोलार्ड का नाम CPL इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में गिना जाता है. वह सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद ऑलराउंडर और कप्तान भी रहे हैं. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की खिताबी जीतों में उनका बड़ा योगदान रहा है. उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुभव टीम को दबाव की स्थिति में संभालने में मदद करते हैं. बल्ले से मैच फिनिश करने की कला, साथ ही गेंदबाजी और फील्डिंग में उनका दमखम उन्हें CPL का सबसे बड़ा आकर्षण बनाता है.
पोलार्ड की विरासत और भविष्य
38 साल की उम्र में भी पोलार्ड का खेल उनके जुनून और फिटनेस का सबूत देता है. उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं और फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भी वे लगातार छाए रहते हैं. CPL 2025 में उनका प्रदर्शन इस बात की पुष्टि करता है कि वह अब भी विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़े खतरे बने हुए हैं. 3000 रन और 950 छक्कों का आंकड़ा छूना उनके करियर में एक और स्वर्णिम अध्याय है. आने वाले मैचों में उनसे और भी रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
IND vs PAK Rivalry Part 6: जब मैदान पर ही भिड़ गए अकमल-गंभीर, देखें एशिया कप का हाई वोल्टेज ड्रामा
रोहित और कोहली को लेकर छलका इस गेंदबाज का दर्द, कहा- मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी

