10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इस खिलाड़ी का करियर अब खत्म, टीम इंडिया की घोषणा होते ही आकाश चोपड़ा ने फोड़ा संभावना बम

Aakash Chopra on Karun Nair: इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम में करुण की वापसी उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. पूरे दौरे में वे 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ही बना पाए और 25 की औसत से कुल 255 रन जोड़े. अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए टीम की घोषणा हुई, तो उसमें करुण का नाम नहीं था, ऐसे में आकाश चोपड़ा का मानना है कि करुण को अब शायद इंडियन टीम में जगह न मिले.

Aakash Chopra on Karun Nair: बड़ी उम्मीदों से कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम में करुण की वापसी उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही. पूरे दौरे में वे 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ही बना पाए और 25 की औसत से कुल 255 रन जोड़े. करुण नायर को महाराजा ट्रॉफी 2025 में मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी करनी थी, लेकिन अगस्त की शुरुआत में टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक दिए गए. कहा गया कि क्योंकि वे फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे. अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए (India A vs Australia A) टीम में भी उनका नाम नहीं आया है. इस पर आकाश चोपड़ा का मानना है कि चयनकर्ताओं ने अब नायर को लेकर आगे नहीं सोचने और किसी और खिलाड़ी को आजमाने का फैसला कर लिया है. चोपड़ा ने कहा कि यह शायद उनके करियर का अंत हो सकता है.

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में चोपड़ा ने कहा कि नायर को दूसरी बार मौका मिला, जैसा उन्होंने खुद मांगा था. लेकिन उनका प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा. नायर न तो अनफिट थे और न ही अनुपलब्ध, फिर भी उन्हें इंडिया ए की टीम में जगह नहीं मिली. चोपड़ा ने कहा, “दुर्भाग्य से लगता है कि आप करुण नायर को आगे खेलते हुए नहीं देख पाएंगे. वह उपलब्ध थे, फिट भी थे और फिर भी नहीं चुने गए. इसका मतलब है कि चयनकर्ताओं ने अब उनसे आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है.”

श्रेयस अय्यर की वापसी रोकेगी नायर का रास्ता

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई है. चोपड़ा का मानना है कि शायद अय्यर भारतीय टीम में नंबर 3 या नंबर 6 की पोजीशन के दावेदार हो सकते हैं, क्योंकि ये स्लॉट अभी तक फाइनल नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा, “श्रेयस को कप्तान क्यों बनाया गया है? क्योंकि टेस्ट में नंबर 3 और 6 की जगहें अभी भी खाली हैं. साई सुदर्शन और ईश्वरन भी टीम में हैं, लेकिन नायर का नाम नहीं है. यह बड़ा कदम है क्योंकि करुण ने दूसरा मौका मांगा था और उन्हें वह दिया भी गया. उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया, बल्लेबाजी क्रम में ऊपर-नीचे भी हुए. मुझे लगा था कि आने वाली वेस्टइंडीज सीरीज में नायर को शामिल किया जाएगा.”

Karun Nair
इस खिलाड़ी का करियर अब खत्म, टीम इंडिया की घोषणा होते ही आकाश चोपड़ा ने फोड़ा संभावना बम 3

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज का कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया ए टीम अगले हफ्ते भारत पहुंचेगी और यह दौरा दो चार-दिवसीय रेड बॉल मैचों और तीन वनडे मुकाबलों का होगा. यह 16 सितंबर से शुरू होकर 5 अक्टूबर तक चलेगा.

पहला चार दिवसीय मैच: 16–19 सितंबर 2025, लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम)

दूसरा चार दिवसीय मैच: 23–26 सितंबर 2025, लखनऊ (भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम)

पहला वनडे: 30 सितंबर 2025, कानपुर (ग्रीन पार्क स्टेडियम)

दूसरा वनडे: 3 अक्टूबर 2025, कानपुर (ग्रीन पार्क स्टेडियम)

तीसरा वनडे: 5 अक्टूबर 2025, कानपुर (ग्रीन पार्क स्टेडियम)

ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ इंडिया A का स्क्वॉड 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), ध्रुव जुरेल (उपकप्तान व विकेटकीपर), एन जगदीशन (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुर्नूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर.

दूसरे मैच से जुड़ेंगे केएल राहुल और मोहम्मद सिराज

इंडिया ए टीम के शुरुआती टेस्ट के बाद दो स्टार खिलाड़ियों की एंट्री होगी और वे सीधे दूसरे मुकाबले में उतरेंगे. केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को 23 सितंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा. पहले मैच के बाद टीम मैनेजमेंट मौजूदा स्क्वॉड से दो खिलाड़ियों को बाहर करेगा और उनकी जगह राहुल और सिराज को जगह मिलेगी.

ये भी पढ़ें:-

शिखर धवन घर लाए नया डॉगी, फैंस से पूछा- क्या नाम रखूं? जवाब में सबसे ज्यादा इसकी रही भरमार

आर्यना सबालेंका ने जीता US Open 2025, प्राइज मनी में मिली एशिया कप से 22 गुना ज्यादा रकम

सचिन और लारा के अलावा यह बल्लेबाज था सबसे साहसी, ब्रेट ली ने बताया नाम, कहा- उसे बॉलिंग करना काफी मुश्किल

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel