36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बटलर को ‘बलि का बकरा’ बनाया जाएगा, इंग्लैंड की हार के बाद माइकल वॉन का बड़ा बयान

Champions Trophy 2025: इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर अब समाप्त हो गया है. ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान पर तमाम हमले हो रहे है, लेकिन माइकल वॉन ने उनका बचाव करते हुए कहा कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है, जबकि समस्या कहीं और है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 351 रन बनाने के बाद उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ वह 326 रन का लक्ष्य नहीं प्राप्त कर सका. इससे पहले भारत ने उसे 3-0 से करारी शिकस्त दी थी. इस भयावह प्रदर्शन के बाद माइकल वॉन ने कहा कि यह हार “आश्चर्यजनक नहीं” थी, बल्कि यह इंग्लैंड के सफेद गेंद क्रिकेट के हालिया पतन का हिस्सा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भविष्यवाणी की है कि चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की निराशाजनक हार के लिए जोस बटलर को “बलि का बकरा” (Scapegoat) बनाया जाएगा. हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि टीम की समस्याएं केवल बटलर की कप्तानी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे कहीं अधिक गहरी हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने द टेलीग्राफ में लिखते हुए इंग्लैंड की अफगानिस्तान से लाहौर में मिली हार (27 फरवरी) को इंग्लैंड क्रिकेट के गिरते स्तर का प्रतीक बताया. इंग्लैंड की 50 ओवर के क्रिकेट में यह लगातार छठी हार थी. 2023 विश्व कप के बाद से टीम ने अपने 16 वनडे मैचों में से 12 गंवाए हैं. इनमें भारत में 3-0 से वाइटवॉश भी शामिल है. इंग्लैंड ने भारत सीरीज से पहले ब्रेंडन मैकुलम को कोच बनाया, लेकिन बैजबॉल के जनक भी इससे पार नहीं दिला सके. 

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

बटलर पर दबाव और संभावित बदलाव

वॉन ने लिखा, “मुझे उम्मीद है कि इसके बाद फिर से बदलाव होगा. यह देखते हुए कि जोस बटलर लगातार तीन असफल ICC टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं, वह कप्तान के रूप में अधिक समय तक नहीं टिक पाएंगे. 50 ओवर का विश्व कप निराशाजनक रहा, टी20 विश्व कप में भी इंग्लैंड का प्रदर्शन खराब रहा, और कोच मैथ्यू मॉट को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. अब अफगानिस्तान से हार के बाद, बटलर (Jos Buttler) बलि का बकरा बन सकते हैं.”

हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट के व्हाइट-बॉल टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. मैथ्यू मॉट को कोच पद से हटा दिया गया, मोईन अली और डेविड मालन ने संन्यास ले लिया, और जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर कर दिया गया. पिछले साल से जैकब बेथेल, जॉर्डन कॉक्स, डैन मूसली, जेमी ओवरटन और जॉन टर्नर जैसे युवा खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया, लेकिन इंग्लैंड की स्थिति में सुधार नहीं हुआ.

इंग्लैंड की गहरी समस्याएं

वॉन के अनुसार, इंग्लैंड की समस्याएं सिर्फ कप्तानी से नहीं, बल्कि संपूर्ण प्रबंधन और रणनीति से जुड़ी हैं. उन्होंने लिखा, “ऐसा लगता है कि हम टेस्ट और सफेद गेंद क्रिकेट दोनों पर ध्यान नहीं दे सकते. हमारे इतिहास में कभी भी हम दोनों ही क्षेत्रों में इतने अच्छे नहीं रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें सभी फॉर्मेट में संतुलन बना सकती हैं, लेकिन इंग्लैंड ऐसा नहीं कर पा रहा है.”

उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की और चयनकर्ताओं की आलोचना करते हुए कहा कि वे सफेद गेंद क्रिकेट पर ध्यान देने में विफल रहे हैं. तेज गेंदबाजों के चयन को लेकर उनकी रणनीति पर भी सवाल उठाया और कहा कि युवा बल्लेबाज 50 ओवर के क्रिकेट में पारी बनाने में सक्षम नहीं दिख रहे.

समाधान और आगे का रास्ता

वॉन ने सुझाव दिया कि इंग्लैंड को अपनी मौजूदा रणनीति पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने लिखा, “यह स्वीकार करने का समय आ गया है कि यह तरीका काम नहीं कर रहा. टीम को सिर्फ खेलने के बजाय गहराई से सोचना होगा. इतनी बड़ी समस्या का कोई त्वरित समाधान नहीं है.”

इंग्लैंड ग्रुप बी में सबसे अंतिम पायदान पर अपना सफर खत्म कर सकती है. उसका आखिरी मैच 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. हालांकि वह जाते-जाते इस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर भी कर सकता है. अगर वह अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा देता है, तो अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुल सकता है, बशर्ते ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच (28 फरवरी) में बारिश हो जाए, जिसकी काफी हद तक संभावना दिखती है. 

मैक्सवेल इतिहास है अब ऑस्ट्रेलिया को…, सेमीफाइनल की जंग से पहले गरजे अफगान कप्तान शाहिदी

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ कैसा है रोहित शर्मा का रिश्ता? शिखर धवन ने खोले पुराने राज 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें