21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हमारा कोई भी बल्लेबाज…’, लगातार हार के बाद जोस बटलर निराश, कप्तानी पर जज्बात में कोई फैसला नहीं

AFG vs ENG: जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए अपनी कप्तानी के भविष्य पर भी बात की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement

AFG vs ENG: अफगानिस्तान के हाथों हार के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद कहा कि वह अपनी कप्तानी को लेकर कोई जज्बाती बयान नहीं देंगे लेकिन सारी संभावनायें सामने हैं . जीत के लिये 326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर आउट हो गई. हार के बाद बटलर ने कहा,‘‘ मैं इस समय कोई जज्बाती बयान नहीं दूंगा. लेकिन अपने और दूसरे खिलाड़ियों के बारे में सोचूंगा. हम सभी संभावनाओं पर विचार करेंगे.’’ इस हार के साथ इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जबकि अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी हैं.

- Advertisement -

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड भारत में 2023 वनडे विश्व कप और वेस्टइंडीज तथा अमेरिका में टी20 विश्व कप 2024 में नाकाम रहा. बटलर ने कहा,‘‘ यह काफी निराशाजनक है. मुझे लगा था कि आज हम मैच जीत सकते थे. एक और शानदार मैच लेकिन हम हार गए.’’ उन्होंने कहा,‘‘ अफगानिस्तान ने आखिरी दो ओवरों में हमसे मैच छीन लिया. इसका श्रेय इब्राहिम जदरान को जाता है जिसने शानदार पारी खेली. Jos Buttler Statement.

रूट सभी प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी

बटलर ने जो रूट की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, “रूट सभी प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने दबाव को संभालने की कला दिखाई. उनका वनडे रिकॉर्ड बेहतरीन है.  जो रूट ने भी बेहतरीन शतक लगाया. कोई एक बल्लेबाज उनके साथ टिककर खेल पाता तो बेहतर रहता.’’

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने तेज गेंदबाज मार्क वुड की चोट पर कहा, “दुर्भाग्य से वुड को अपने चौथे ओवर में घुटने में चोट लग गई. इसके बावजूद उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और शानदार चरित्र दिखाया, जिसके लिए उन्हें श्रेय जाता है. डेथ ओवरों में वुड चोटिल हो गए थे, और रूट को 47वां ओवर फेंकना पड़ा. लियाम लिविंगस्टोन भी कुछ समय के लिए मैदान से बाहर थे, लेकिन वापसी करने के लिए उन्हें भी श्रेय जाता है.”

कोई भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहता

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2025 में कुल 10 मैचों में 9 गंवाए हैं. अपने खराब फॉर्म पर उन्होंने कहा, “अगर मुझे पता होता कि मैं इस तरह खेलूंगा, तो शायद चीजें अलग होतीं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के नाते जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो यह निराशाजनक होता है. हालांकि, मैं कोई भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहता.”

वहीं इस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हराकर उसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया. इब्राहिम जदरान के 177 रन और अजमतुल्लाह उमरजइ के 5 विकेट इस जीत के नायक रहे. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 7 विकेट पर 325 रन बनाए. जदरान ने 146 गेंदों में 14 चौके और 6 छक्कों की मदद से 177 रन बनाए. हशमतुल्लाह शाहिदी (40) और अजमतुल्लाह उमरजइ (41) ने भी अहम योगदान दिया. मोहम्मद नबी ने भी तेज 24 गेंदों में 40 रन जोड़े.

326 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 30 रन तक दो विकेट गंवा दिए. जो रूट ने 111 गेंदों में 120 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. उन्होंने बेन डकेट (38) और जोस बटलर (83 रन की साझेदारी) के साथ महत्वपूर्ण रन जोड़े, लेकिन उमरजइ के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (58 रन देकर 5 विकेट) ने इंग्लैंड को 317 रन पर ऑलआउट कर दिया.

यह धोनी का आखिरी आईपीएल होगा? टीशर्ट के ‘मोर्स कोड’ ने मचाई हलचल, जानें क्या है यह बवाल

बारिश और अफगानिस्तान ने उलझाया सेमीफाइनल का समीकरण, जानें ग्रुप बी में कैसे होगा फैसला

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें